XXX Web Series: Ekta Kapoor का Karan पर तंज, बोलीं- तुम करो तो लस्ट स्टोरी, हम करें तो गंदी…

नई दिल्ली : ओटीटी एडल्ट ऐप की मल्लिका कहलाने वाली एकता कपूर को इंडस्ट्री में कौन नहीं जानता है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ऑल्ट बालाजी की एडल्ट वेब सीरीज XXX में अश्लील कंटेंट को लेकर फटकार लगाई थी. कोर्ट ने एकता पर इस तरह की वेब सीरीज से देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को […]

Advertisement
XXX Web Series: Ekta Kapoor का Karan पर तंज, बोलीं- तुम करो तो लस्ट स्टोरी, हम करें तो गंदी…

Riya Kumari

  • December 1, 2022 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ओटीटी एडल्ट ऐप की मल्लिका कहलाने वाली एकता कपूर को इंडस्ट्री में कौन नहीं जानता है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ऑल्ट बालाजी की एडल्ट वेब सीरीज XXX में अश्लील कंटेंट को लेकर फटकार लगाई थी. कोर्ट ने एकता पर इस तरह की वेब सीरीज से देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को प्रदूषित करने की बात कही थी. अब एकता कपूर ने पहली बार इस मामले में कुछ कहा है. जहां उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए बॉलीवुड के अन्य मेकर्स पर सवाल उठाए हैं.

एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी

डेली सोप की दुनिया की क्वीन कहलाने वाली एकता कपूर ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उनका ये नोट काफी सीरियस लग रहा है.जिसमें एकता लिखती हैं – “तुम करो तो लस्ट स्टोरीज और हम करे तो गंदी बात #Hypocracy।” हालांकि एकता कपूर ने अपने इस स्टेटमेंट के साथ किसी का भी नाम मेंशन नहीं किया है. फिर भी कई लोगों का मानना था कि उन्होंने फिल्म मेकर और होस्ट करण जौहर पर अपने इस स्टेटमेंट से निशाना साधा है. बता दें, करण जौहर ने ही लस्ट स्टोरीज में एक स्टोरी का प्रोडक्शन किया था. ये सीरीज काफी हिट गई थी.

 

XXX को लेकर साध निशाना?

हाल ही में एकता ने एक समाचार चैनल को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने दर्शकों को ऐसी वुमन सेंट्रिक कहानियां परोसने पर अपने विचार रखे थे. उनके शब्दों में, “इस तथ्य से परे कि मैं अपने ही जेंडर का सपोर्ट करती हूं, सच्चाई ये है कि एक ऐसा देश है जिसमें घर और घर का रिमोट महिलाओं के हाथ में होता है. इस देश की आधी आबादी के लिए मेरा पास कहानियां और अधिक जूसी, कहीं अधिक मनोरंजक और कहीं अधिक बहुआयामी हैं।’

इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स

ब्रिटेन में सबसे बड़ी आबादी अल्पसंख्यक होने की ओर जनगणना रिपोर्ट्स में खुलासा : पहली बार आधे से भी कम रह गए ईसाई, 44% बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या

Advertisement