Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ekta Kapoor Birthday: पिता की एक शर्त ने नहीं बसने दिया एकता का घर, शादी को लेकर कही ये बात

Ekta Kapoor Birthday: पिता की एक शर्त ने नहीं बसने दिया एकता का घर, शादी को लेकर कही ये बात

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जीतेंद्र और शोभा कपूर की बेटी एकता कपूर फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं टेलीविजन का भी जाना माना नाम है. टीवी की क्वीन कहलाए जाने वाली एकता कपूर अपना खास दिन मना रही हैं. आज 7 जून को 48 वर्ष की हो चुकी फिल्म और टेलीविजन शो मेकर ने अब तक […]

Advertisement
Ekta Kapoor Birthday
  • June 7, 2023 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जीतेंद्र और शोभा कपूर की बेटी एकता कपूर फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं टेलीविजन का भी जाना माना नाम है. टीवी की क्वीन कहलाए जाने वाली एकता कपूर अपना खास दिन मना रही हैं. आज 7 जून को 48 वर्ष की हो चुकी फिल्म और टेलीविजन शो मेकर ने अब तक शादी नहीं की है. इतना ही नहीं एकता को कई बार शादी के सवालों से घेरने के बाद उन्होंने इसके पीछे एक हैरान कर देने वाला कारण बताया था.

शादी न करने पर एकता ने किया खुलासा

बता दें कि एकता कपूर टीवी और फिल्म मेकर, डायरेक्टर और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं. एकता कपूर का नाम भी मशहूर कुंवारे स्टार की लिस्ट में शामिल हैं. फिल्म निर्माता एकता ने मीडिया से बातचीत में खुलासा कर बताया था कि आखिर उन्होंने आज तक शादी क्यों नहीं की है. उनसे जब पूछा गया कि वो शादी कब करेंगी? इस सवाल के जवाब में एकता कपूर ने बस मुस्कुराते हुए कहा था कि जब सलमान खान शादी कर लेंगे.

इस दौरान एकता ने खुलासा करते हुए कहा था कि उनके पिता ने ऐसी शर्त रख दी थी कि वह शादी नहीं कर पाईं. एकता कपूर का कहना है कि मुझसे पिता ने कहा था या तो तुम्हें शादी करनी होगी या तो फिर काम पर ध्यान देना होगा. जिसके बाद मैंने काम को चुना और अब तक शादी नहीं की.

इतना ही नहीं एकता ने कहा कि मेरे कई दोस्त ऐसे हैं जिनकी शादी हो गई थी, लेकिन अब वो फिर से सिंगल हो चुके हैं. एकता ने आगे कहा कि बीते कुछ सालों में मैंने कई तलाक होते हुए देखे हैं और मुझे ऐसा लगता है कि मुझमें काफी सब्र है तभी मैं आज तक सही इंसान का इंतजार कर रही हूं.

करोड़ों की मालकिन हैं एकता

बता दें कि एकता कपूर लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. मिली जानकारी के अनुसार, साल 2021 में एकता कपूर की नेटवर्थ 95 करोड़ रुपए थी. वहीं उनकी महीने की कमाई 1 करोड़ से अधिक हैं.

MP News: बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, मध्य प्रदेश के सीहोर की घटना

 

Advertisement