Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एकता कपूर और ट्विंकल खन्ना को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने FICCI Ladies Organisation Icon अवार्ड से किया सम्मानित

एकता कपूर और ट्विंकल खन्ना को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने FICCI Ladies Organisation Icon अवार्ड से किया सम्मानित

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एंटरटेनमेंट को नए स्तर और अलग अलग शोज के जरिए दर्शकों के सामने नए कंटेट लेकर आ रही एकता कपूर और मासिक धर्म के बारें में लोगों को जागरुक कराने के लिए ट्विंकल खन्ना ने अपनी लाइफ में एक और अचीवमेंट हासिल कर ली है. एकता और ट्विंकल को गुरुवार को दिल्ली में हुए एक विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया गया.

Advertisement
  • April 6, 2018 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अभिनेत्री, प्रोड्यूसर से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना और टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर को फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) के 34वें वार्षिक सत्र में एफएलओ आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. टेलीविजन,फिल्म इंडस्ट्री में अपने योगदान के बाद एकता अब डिजिटल में भी नए मुकाम हासिल कर रही है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को नए कंटेट के साथ पूरी तरह से बदलने वाली एकता कपूर ने अपने बेहतरीन काम के लिए पहले भी कई सम्मानित पुरस्कार हासिल किए हैं. बालाजी टेलीफ़िल्म्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक और क्रिएटिव डायरेक्टर एकता कपूर और राइटर ट्विंकल खन्ना को यह पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया. हर साल फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) उन महिलाओं की उपलब्धियों को पहचानती है जो अपने संबंधित क्षेत्रों में नया मुकाम हासिल करते है और समाज के लिए प्रेरणा के प्रतीक हैं.

इस साल उनके 34 वें वार्षिक सत्र का विषय था – वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया. एकता ने वास्तव में भारत के मनोरंजन इंडस्ट्री को बदल दिया है. वहीं, ट्विंकल खन्ना को फिल्म पैडमन की सह-निर्माता के रूप में मासिक धर्म की स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास के लिए सम्मानित किया गया, जिसका उद्देश्य मासिक धर्म को लेकर फैले टैबू और उससे जुड़े विवादों को दूर करना था. आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया. एकता कपूर को राष्ट्रपति के हाथों एफएलओ आइकन अवॉर्ड से सम्मान मिलने के बाद से वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करक रही है. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में उनके दोस्त उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाईंया दे रहे हैं. टीवी और फिल्मों के बाद एकता अब डिजिटल वर्ल्ड में भी एंट्री कर नए रिकॉर्ड बना रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BhN8tgzgW3n/?hl=en&taken-by=ektaravikapoor

Twinkle Khanna receives FLO Icon Award for Excellence award

Twinkle Khanna receives FLO Icon Award for Excellence award ekta kapoor

https://www.instagram.com/p/BhLjGhJgL4X/?hl=en&taken-by=ektaravikapoor

एकता कपूर के बेबाक बोल, कहा- देश में इतनी बड़ी आबादी फिर भी लोगों को सेक्स की समस्या

ट्विंकल खन्ना ने लेख के जरिए कसा तंज, कहा- हम भारतीय रोज मनाते हैं मूर्ख दिवस

Tags

Advertisement