• होम
  • मनोरंजन
  • गोधरा कांड पर बनी मूवी के रिलीज से पहले एकता ने दिया ऐसा बयान, सुनते ही उबल पड़ेंगे मुसलमान

गोधरा कांड पर बनी मूवी के रिलीज से पहले एकता ने दिया ऐसा बयान, सुनते ही उबल पड़ेंगे मुसलमान

मुंबई। गोधरा कांड पर आधारित विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान एकता कपूर मीडिया से मुखातिव हुईं। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने कई सवालों के जवाब खुलकर दिए। उसमें से उनका दिया हुआ कई बयान चर्चा में है। मैं हिंदू हूं… दरअसल एकता […]

Ekta Kapoor
inkhbar News
  • November 8, 2024 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबई। गोधरा कांड पर आधारित विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान एकता कपूर मीडिया से मुखातिव हुईं। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने कई सवालों के जवाब खुलकर दिए। उसमें से उनका दिया हुआ कई बयान चर्चा में है।

मैं हिंदू हूं…

दरअसल एकता कपूर से पूछा गया कि क्या यह फिल्म एक प्रोपेगेंडा है। इसका जवाब देते हुए एकता भड़क गईं और कहा कि मैं एक हिंदू हूं। हिंदू का मतलब ही सेक्युलर होता है। मैं कभी किसी और धर्म के बारे में कमेंट नहीं करूंगी क्योंकि मैं एक हिंदू हूं। मैंने इस फिल्म में असली गुनहगारों का पर्दाफाश कर दिया है।

जाप करने पर उड़ाया जाता था मजाक

बता दें कि इस दौरान एकता ये भी कहती हुई नजर आती हैं कि कैसे एक समय बॉलीवुड में उनके माथे पर लगे टीके-चन्दन को लेकर टिप्पणी की जाती थी। वो जाप करती थी तो मजाक बनाया जाता था। एकता ने ये भी कहा कि पहले लोग छुपकर पूजा-पाठ करते थे। पार्टियों में कहते थे कि हम धर्म को उतना फॉलो नहीं करते हैं। 15 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं।

 

ट्रंप के जीतने के सदमे से नहीं निकले राहुल! कांग्रेस नेता ने अब कमला हैरिस को पत्र लिखकर कह दी बड़ी बात

योगी को हराने के लिए कृष्ण बने अखिलेश, अर्जुन बनकर राहुल चलाएंगे गांडीव