मुंबई: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स अपनी शूटिंग से ही सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फिल्म की स्टार कास्ट अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया महीनों से फिल्म के प्रामोशनम में व्यस्त थे। ये फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके साथ ही एक विलेन रिटर्न्स को लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यूज भी तैयार हैं। कई लोगों को फिल्म पसंद आई तो कई इसे बिना लॉजिक वाली फिल्म कह रहे हैं। अब जानते हैं फिल्म ने 2 दिन में कितनी कमाई की।
अब तक इंडिया से 14.52 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाई है। तरण आदर्श को उम्मीद है कि फिल्म के बिजनेस में तीसरे दिन यानी रविवार को और भी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल सकती है। फिल्म को इंडिया में 29 जुलाई को 3,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
हालांकि, ‘एक विलेन-2’ साल 2022 में ओपनिंग-डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली 7वीं हिंदी फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘एक विलेन रिटर्नस’ पहले पार्ट ‘एक विलेन’ 40 करोड़ रुपए से डबल बजट में बनी है। हालांकि, ‘एक विलेन रिटर्नस’ पहले दिन कमाई के मामले में 2014 में रिलीज हुई थीं। ‘एक विलेन’ से 50% कम यानी आधी ही कमाई कर पाई है। ‘एक विलेन’ ने पहले दिन 16.72 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
एक यूजर फिल्म देखने के बाद रिव्यू देते हुए कहता है, ‘दर्शकों के लिए बनाई गई एक अच्छी थ्रिलर फिल्म है। स्क्रीनप्ले एक चौंकाने वाले और दिलचस्प मोड़ की तरफ ले जाता है। अर्जुन कपूर ने शानदार एक्टिंग की है, यह उनके करियर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है। जॉन ने भी फिल्म में अच्छा काम किया हैं। दिशा और तारा फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं।
दूसरे यूजर ने कहा, ‘इंटरेस्टिंग बात यह है कि एक विलेन रिटर्न्स को देखने में शमशेरा की तुलना में ज्यादा लोग गए थें।आजकल दर्शक को लेकेर कुछ कहा नहीं जा सकता कि उन्हें क्या पसंद आ जाए खासकर के कोरोना के बाद.. कुल मिलाकर EVR ने बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की है।’
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…