नई दिल्ली : अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम स्टारर एक विलेन रिटर्न्स इस हफ्ते सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है. हालांकि फिल्म को लेकर काफी मिक्स तरह के रिव्यु देखने को मिल रहे हैं लेकिन बीते दिनों रिलीज़ हुई रणबीर कपूर की मेगा बजट फिल्म शमशेरा से तुलना करें तो एक विलेन अच्छी कमाई करती दिखाई दे रही है.
साल 2014 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म एक विलेन की सीक्वल फिल्म एक विलेन रिटर्न्स इस हफ्ते सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को लेकर लोगों और दर्शकों के बीच काफी मिक्स रिव्यु देखने को मिल रहा है. जहां पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की. फिल्म के दूसरे भाग में तारा सुतरिया, अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी जैसे कलाकार देखने को मिल रहे हैं. बात करें पहले दिन की कमाई की तो फिल्म ने 7.05 करोड़ रूपए कमाए थे. फिल्म बिज़नेस एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म से जितने की उम्मीद थी उसने उससे अच्छे की कमाई की है.
दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.47 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस हिसाब से फिल्म दो दिन में 14.5 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. बता दें, 150 करोड़ के बजट में बनी VFX में जानदार होने के दावों के साथ शमशेरा ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर कुल 20 करोड़ की कमाई की थी. दोनों फिल्मों को देखा जाए तो शमशेरा के मुकाबले एक विलेन रिटर्न्स अच्छी कमाई की है.
एक यूजर फिल्म देखने के बाद रिव्यू देते हुए कहता है, ‘दर्शकों के लिए बनाई गई एक अच्छी थ्रिलर फिल्म है। स्क्रीनप्ले एक चौंकाने वाले और दिलचस्प मोड़ की तरफ ले जाता है। अर्जुन कपूर ने शानदार एक्टिंग की है, यह उनके करियर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है। जॉन ने भी फिल्म में अच्छा काम किया हैं। दिशा और तारा फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं।
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…