बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का ओपनिंग वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रहा हैं. फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में 10 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर दिखाया है. सोनम कपूर की फिल्म ने 3 करोड़ से ऊपर कमाई कर अच्छी शुरुआत की थी. तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई 5 करोड़ से ऊपर ही रही. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा चौथे दिन भी अच्छा बिजनेस कर सकती है.
दरअसल, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी है. तरण आदर्श ने तीसरे दिन का कलेक्शन जारी करते हुए कहा है कि फिल्म ने रविवार को 5.58 करोड़ का बिजनेस किया है. इससे पहले शुक्रवार को फिल्म ने पहले दिन 3.30 करोड़ ओपनिंग डे कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 4.65 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
बता दें कि सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा समलैंगिगता पर आधारित है, जो समाज के सारे बंधनों को तोड़ते हुए प्यार की एक अलग दास्तां बयां कर रही है. फिल्म में राजकुमार राव एक राइटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसे सोनम से प्यार हो जाता है.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…