मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, अभिनेत्री का मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम सामने आया है। हाल ही में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था। एक्ट्रेस सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं थी। बता दें, उनसे ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई थी। इन सब मामले में जैकलीन ने अपना बयान दर्ज करवाया है। ईडी ने अप्रैल में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जैकलीन के 7.27 करोड़ रुपये के फिक्स डिपॉजिट फंड को अस्थायी रूप से जब्त किया था।
इस मामले में ईडी दो-तीन बार जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ कर चुकी है। पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि जैकलीन को सोमवार को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए नया समन जारी किया गया था क्योंकि एजेंसी को इस मामले में बची हुई प्रोसीड ऑफ इनकम (अपराध से होने वाली आय) पूरी करनी है। ईडी ने जैकलीन से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी।
एक्ट्रेस के खिलाफ 15 लाख रुपये नकद के साथ-साथ 7.12 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट अटैच करने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया गया था। ईडी ने एक बयान में कहा था, “सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली सहित आपराधिक गतिविधियों से एक्ट्रेस को लगभग 5.71 करोड़ रुपये के कई गिफ्ट दिए थे।”
ED की पिछली पूछताछ में जैकलीन ने खुलासा किया – ‘सुकेश और मैं रिलेशन में थे।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पूछताछ में बताया कि मैंने सुकेश से करोड़ो रुपए के गिफ्ट लिए हैं। क्योंकि हम रिलेशनशिप में थे। सुकेश ने मुझे डायमंड रिंग देकर प्रपोज भी किया था। इस रिंग में J और S बना हुआ था। बता दें सुकेश ने एक्ट्रेस को गुच्ची के 2 जिम वियर, लुई विटॉ के एक जोड़ी शूज, हीरे की दो जोड़ी बालियां, एस्पुएला नाम का एक घोड़ा, गुच्ची के 3 डिजाइनर बैग, और माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट और एक मिनी कूपर कार शामिल है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…