नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक का प्रोमो का मामला चुनाव आयोग पहुंच गया है. लोकसभा चुनाव 2019 को मद्देनजर रखते हुए फिल्म केे खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की गई थी. कांग्रेस की मांग है कि इस फिल्म को आम चुनाव को खत्म हो जाने के बाद रिलीज किया जाए.
दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस पर सुनवाई करते हुए फिल्म के प्रोमो दिखाने पर नोटिस जारी कर दिया है. चुनाव आयोग इस शिकायत पर विचार करेगी. फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी है. मांग की गई है कि चुनाव खत्म होने तक फिल्म पर रोक लगाई जाए और साथ ही फिल्म के प्रोमो भी ना दिखाए जाएं.
बता दें कि देशभपर में लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान 11 अप्रैल से होने है. 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने हैं. देशभर में आचार संहिता लागू कर दी गई है. शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के प्रोमो दिखाने और फिल्म रिलीज करने का मतलब है कि आचार संहिता का उल्लघन किया जा रहा है. इस कारण फिल्म पर आखिरी चरण तक रोक लगाई जाए.
अपनी शिकायत में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक की रिलीज पर अंतिम चरण का मतदान यानी 19 मई तक रोक लगाई जाये. इसके साथ ही कांग्रेस ने यह भी बताया कि इस फिल्म के तीन निर्माता और एक्टर बीजेपी पार्टी में शामिल हैं. तो वहीं फिल्म पीएम मोदी के निर्देशक बाइब्रेंट गुजरात अभियान का हिस्सा भी रह चुके हैं. कांग्रेस के मुताबिक यह एक तरीके से लोकसभा चुनाव को जहन में रखते हुए बीजेपी का प्रचार करना है, जो हर तरह से आचार संहिता के नियमों का उल्लघंन करना है.
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस…
: हाल ही में बनारस (वाराणसी) से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग…
बीएमसी चुनाव में मनसे बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं इस पर पार्टी ने…
चीन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक की अपनी गर्लफ्रेंड की…
NDA में एक नए दल की एंट्री होने वाली है। दावा किया जा रहा है…
मुंबई के मलाड इलाके से एक अजीब घटना सामने आई है. वहीं यहां 3 जनवरी…