November 14, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 'वेश्यावृत्ति से कमाए पैसे…' इस एक्ट्रेस के बाथरूम में मिले लाखों रुपये, 40 साल तक बॉलीवुड पर किया राज!
'वेश्यावृत्ति से कमाए पैसे…' इस एक्ट्रेस के बाथरूम में मिले लाखों रुपये, 40 साल तक बॉलीवुड पर किया राज!

'वेश्यावृत्ति से कमाए पैसे…' इस एक्ट्रेस के बाथरूम में मिले लाखों रुपये, 40 साल तक बॉलीवुड पर किया राज!

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : November 12, 2024, 12:43 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई नाम हैं जिन्होंने रातोंरात तो शोहरत हासिल कर ली, लेकिन कुछ समय बाद गुमनामी के अंधेरे में खो गए. आज हम एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने धर्मेंद्र, मनोज कुमार, संजय खान, राजेश खन्ना के साथ काम किया. अमिताभ बच्चन के साथ काम किया और इंडस्ट्री में खूब शोहरत हासिल की. इस अभिनेत्री ने लगभग 40 साल तक बॉलीवुड पर राज किया. इन 40 सालों में वह तीन दशकों तक सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में बनी रहीं. एक्ट्रेस की एक गलती ने एक पल में सब कुछ बर्बाद कर दिया.

जानें कौन हैं वो एक्ट्रेस?

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्हें आपने ‘आपकी नजरों ने समझा’ गाने में देखा है. भले ही ये गाना सालों पुराना है लेकिन आज भी लोग इस गाने को लोग सुनना पसंद करते हैं. माला सिन्हा जिन्हें आप ‘प्यासा’, ‘नया जमाना’, ‘बादशाह’, ‘हेलमेट’, ‘एक गांव की कहानी’ लेकर अब तक देख चुके हैं. ‘मैं ‘नशा में हूं’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. माला सिन्हा अपने समय की टॉप एक्ट्रेस थीं, लेकिन 1978 में उनके घर पर आईटी छापे के बाद उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद उनका करियर बर्बाद हो गया.

बाथरूम से मिले 12 लाख रुपये

यह कहानी साल 1978 की है. जब माला सिन्हा सफलता के शिखर पर थीं. इसी दौरान उनकी जिंदगी में ऐसा भूचाल आया कि सब कुछ बर्बाद हो गया. ये मामला इनकम टैक्स से जुड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1978 में माला सिन्हा के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स ने छापा मारा था. छापेमारी के दौरान माला सिन्हा के बाथरूम से 12 लाख रुपये के बंडल बरामद किये गये. उन दिनों 12 लाख रुपये बहुत बड़ी रकम होती थी. ऐसे में ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया.

क्या वेश्यावृत्ति से कमाए पैसे?

इस केस से एक्ट्रेस माला सिन्हा काफी परेशान थीं, उन्हें लगता था कि कहीं इसकी वजह से उनकी सारी कमाई जब्त न हो जाए. इसलिए वकील और अपने पिता अल्बर्ट सिन्हा की सलाह पर उसने अदालत में झूठ बोला कि उसने यह पैसा वेश्यावृत्ति से कमाया है. माला के इस बयान से हर कोई हैरान रह गया. जो शख्स कल तक लोगों के लिए स्टार था वो अचानक विलेन बन गया. लोग उन्हें खूब गालियाँ देने लगे। इस वजह से उनकी छवि खराब हो गई और उनका करियर भी बर्बाद हो गया.

Also read…

तेज आंधी के साथ गिरेगी बिजली, 5 राज्यों में भारी बारिश, 10 राज्यों में कोहरा, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट?

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन