Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आमिर खान ने दंगल से कमाएं 2000 करोड़, फोगाट फैमिली को मिले बस इतने रुपए, ऐसा क्यों?

आमिर खान ने दंगल से कमाएं 2000 करोड़, फोगाट फैमिली को मिले बस इतने रुपए, ऐसा क्यों?

नई दिल्ली: मशहूर पहलवान बबीता फोगाट ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म दंगल ने दुनियाभर में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, लेकिन उनके परिवार को इस कहानी के अधिकार बेचने के लिए बस 1 करोड़ रुपये मिले। दंगल, जिसमें आमिर खान ने मुख्य […]

Advertisement
Babita Phogat, Dangal Film Collection 2000 Crore
  • October 23, 2024 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: मशहूर पहलवान बबीता फोगाट ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म दंगल ने दुनियाभर में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, लेकिन उनके परिवार को इस कहानी के अधिकार बेचने के लिए बस 1 करोड़ रुपये मिले। दंगल, जिसमें आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई, एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने बबीता फोगाट और उनके परिवार को देशभर में पहचान भी दिलवाई थी।

एकेडमी बनाने में नहीं की मदद

बबीता ने बातचीत में कहा कि फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने अपने गांव में एक एकेडमी बनाने के लिए निर्माताओं से मदद मांगी थी, लेकिन इस अनुरोध नजर अंदाज को कर दिया गया। आगे बबीता ने बताया कि नितेश तिवारी, जिन्होंने फिल्म का निर्देशन किया था, सबसे पहले उनके परिवार को फिल्म की कहानी सुनाने आए थे। उन्होंने कहा, हम सभी कहानी सुनकर भावुक हो गए थे। वहीं जब मैंने पहली बार फिल्म देखी, तो मुझे लगा जैसे मैं अपने बचपन में लौट आई हूं। यह मेरे लिए बेहद भावुक पल था।

Dangal 2000 crore collection

फिल्म के निर्माताओं द्वारा कहानी के अधिकार बेचने के एवज में मिले पैसे पर बात करते हुए बबीता ने खुलासा किया कि उन्हें उम्मीद के मुताबिक भुगतान नहीं मिला। उन्होंने कहा, आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी कहानी लिखने के बाद, निर्माताओं ने मेरा नाम फिल्म से हटाने और किरदार का नाम बदलने पर भी विचार किया था।

परिवार को क्यों मिली इतनी कम राशि?

जब उनसे पूछा गया कि फिल्म के लिए उन्हें कितनी पैसे मिले, तो बबीता ने मजाकिया लहजे में कहा, 2000 करोड़ रुपये का 1% कितना होता है, 20 करोड़ रुपये और अगर मैं आपसे पूछूं कि 20 करोड़ रुपये का 1% कितना है, तो 20 लाख रुपये। बबीता ने हंसते हुए आगे कहा इतना कम नहीं, लेकिन हमें लगभग 1 करोड़ रुपये ही मिले। बबीता के इस खुलासे ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि इतने बड़े प्रोजेक्ट की सफलता के बावजूद, परिवार को इतनी कम राशि क्यों मिली?

ये भी पढ़ें: प्रभास के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, The Raja Saab का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़

Advertisement