Advertisement

Hollywood स्टार lady Gaga के कुत्ते को गोली मारने वाला काटेगा 21 साल की सजा

नई दिल्ली : हॉलीवुड की मशहूर सिंगर लेडी गागा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल खबर सामने आई है कि लेडी गागा के कुत्ते को गोली मारने वाले को अब 21 साल की सजा मिलेगी। बता दें, ये मामला साल 2021 का है, जिसे लेकर अब अदालत का फैसला आ चुका है. […]

Advertisement
Hollywood स्टार lady Gaga के कुत्ते को गोली मारने वाला काटेगा 21 साल की सजा
  • December 6, 2022 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हॉलीवुड की मशहूर सिंगर लेडी गागा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल खबर सामने आई है कि लेडी गागा के कुत्ते को गोली मारने वाले को अब 21 साल की सजा मिलेगी। बता दें, ये मामला साल 2021 का है, जिसे लेकर अब अदालत का फैसला आ चुका है.

सैर करवाते हुए किया अटैक

बीते वर्ष लेडी गागा के French bulldog को गोली मारी गई थी. यह हमला जेम्स हॉवर्ड जैकसन नाम के व्यक्ति द्वारा किया गया था. दो साथियों के साथ मिलकर उसने इस घटना को अंजाम दिया था. अब हॉलीवुड स्ट्रीट पर जैकसन ने रायन फिशर पर अटैक किया था. रायन फिशर वो व्यक्ति है जो लेडी गागा के तीनों कुत्तों को टहलाने ले गया था. इस बीच जब डॉग वॉकर पर हमला हुआ था जिसमें उनके कुत्ते को गोली लग गई थी. सभी डॉग्स से बेहद लगाव करने वाली सिंगर लेडी गागा को इस घटना ने अंदर से झकझोक कर रख दिया था.

ज़्यादा है डॉग्स की डिमांड

बता दें, एक बार लेडी गागा के पालतू कुत्ते को किसी ने किडनैप कर दिया था. जिसके बाद अपने कुत्तों कोजी और गुस्ताव को लौटाने के लिये सिंगर ने $500,000 का ईनाम भी रखा था. एक महिला ने इस इनाम के बाद लेडी गागा को डॉग लौटाए थे. लेकिन बाद में वही महिला कुत्ते चोरी करने की आरोपी निकली. फिलहाल इस मामले में जैकसन के साथ-साथ अन्य आरोपी भी जेल में बंद हैं. पुलिस की मानें तो मालिकों के कारण उनके डॉग्स को टारगेट किया गया है.मार्केट में इन डॉग्स की कीमत हाई प्राइस है. कई चोर इन्हें चुराकर ब्लैक मार्किट में बेचते हैं. जहां सेलेब्रिटीज़ की डिमांड के बाद इन डॉग्स की कीमत और बढ़ गई है.

BBOSE results 2018: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का रिजल्ट @ bbose.org

BSPHCL Recruitment 2018: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Advertisement