Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जेपी दत्ता ने तोड़ी चुप्पी आखिर क्यों पलटन छोड़ चले गए अभिषेक बच्चन

जेपी दत्ता ने तोड़ी चुप्पी आखिर क्यों पलटन छोड़ चले गए अभिषेक बच्चन

जेपी दत्ता की फिल्म का हिस्सा अभिषेक बच्चन भी थे लेकिन उन्होंने फिल्म ही शूटिंग बीच में ही छोड़ दी. वजह का खुलासा आज तक नहीं हो पाया है कि आखिर अभिषेक ने ये फिल्म क्यों छोड़ी. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब मीडिया ने जेपी दत्ता से इसका जवाब मांगा तो उन्होंने ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी.

Advertisement
paltan director talks on abhishek bachchan
  • August 3, 2018 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉर्डर और एलओसी जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म पलटन के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया. इंडो-चाइना वॉर पर बनी ये फिल्म सुर्खियों में तब आई जब अभिषेक बच्चन ने शूटिंग के दौरान फिल्म करने से इंकार कर दिया. अभिषेक ने फिल्म छोड़ने की कोई वजह नहीं बताई आज भी जेपी दत्ता इस बात को समझ नहीं पाए हैं कि आखिर वो कौन सी वजह थी जिसके चलते अभिषेक ने ये फिल्म छोड़ दी. 

हाल ही में पलटन के ट्रेलर रिलीज के दौरान जब मीडिया ने उनसे ये सवाल किया कि क्या उन्हें पता चला कि अभिषेक ने पलटन क्यों छोड़ी तो इस पर उन्होंने कहा कि,प्लीज टॉक टू बच्चन्स, मुझे नहीं पता क्या हो रहा है. क्या गलती हो गई है.’रिपोर्ट्स की मानें को अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक को इस फिल्म में काम करने से मना किया था. उनके हिसाब से अभिषेक के करियर के लिए ये फिल्म अच्छी नहीं थी, क्योंकि इस फिल्म में उनका किरदार दमदार नहीं था. 

आपको बता दें जेपी दत्ता की फिल्म रफ्यूजी से अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत की थी और जेपी दत्ता चाहते थे कि पलटन में अभिषेक उसका हिस्सा बनें और उन्होंने फिल्म की शूटिंग बीच से ही छोड़ दी. अभिषेक बच्चन की जगह इस फिल्म मेंं हर्षवर्धन राणे ले लिया गया . जेपी दत्ता की ये फिल्म भारत चीन युद्ध पर तैयार की गई है जिसमें जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, लव सिन्हा, सिद्धांत कपूर, गुरुमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे और साथ में सोनू सूद मेजर बिशन सिंह जैसे किरदार नजर आएंगे. ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी. 

Paltan Trailer: भारत-चीन युद्ध में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले गुमनाम सैनिकों पर जेपी दत्ता की पलटन का ट्रेलर रिलीज

Paltan Trailer Movie Social and Celeb Reaction: भारत-चीन युद्ध पर बनी जेपी दत्ता की पलटन के दमदार ट्रेलर ने फिल्मी सितारों से लेकर फैंस के रौंगटे खड़े कर दिए

https://www.youtube.com/watch?v=4qspiginsaU

https://www.youtube.com/watch?v=0sr8cFMmVD8

 

 

 

Tags

Advertisement