नई दिल्ली: नई दिल्ली के लाल किला में आयोजित लव कुश रामलीला में इस बार दशहरा और भी शानदार होने वाला है. बता दें 12 अक्टूबर को रामलीला के मंच पर रावण दहन के कार्यक्रम के लिए सिंघम अगेन फिल्म के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन, रोहित शेट्टी और करीना कपूर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और रावण दहन करेंगे।
लव कुश रामलीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने जानकारी दी कि इस साल रामलीला के विशेष आयोजन को और भी भव्य तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया, हमने इस साल रामलीला के रावण दहन के मौके पर सिंघम अगेन के कलाकारों को बुलाने का निर्णय लिया है, जो दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होगा। वहीं अर्जुन कुमार के अनुसार, अजय देवगन, रोहित शेट्टी और करीना कपूर ने इस आयोजन में शामिल होने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि इस बार रामलीला का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि समाज में व्याप्त बुराइयों पर अच्छाई की जीत का संदेश देना है। इस अवसर पर राम और रावण के बीच की ऐतिहासिक लड़ाई को बड़े ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा और रावण का वध कर अच्छाई की विजय को स्थापित किया जाएगा। बता दें बीते साल यह अवसर कंगना रनौत और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को प्राप्त हुआ था. वहीं सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च के बाद कलाकारों के पास फिल्म को लोगों तक पहुंचाने का एक अच्छा जरिया है.
ये भी पढ़ें: Vicky Vidya Ka Woh Wala Video मूवी रिव्यू : एंटरटेनमेंट का ज़बरदस्त तड़का, स्त्री की एंट्री ने मचाया बवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…