बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान के शो 10 का दम फिनाले में बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक साथ मस्ती करते नजर आए हैं. खासतौर पर सलमान और शाहरुख को एक साथ स्टेज पर देखना दोनों के फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है. एपिसोड में शाहरुख और सलमान ने एक दूसरे साथ जमकर मस्ती की. वहीं रानी मुखर्जी ने सलमान के साथ पुरानी फिल्मों के कई गानों पर डांस भी किया.
सलमान, शाहरुख और रानी मुखर्जी के साथ कॉमेडियन सुनिल ग्रोवर भी स्टेज पर नजर आए. इतना ही नहीं संयोग से जिस दिन एपिसोड शूट किया गया उस सुनिल ग्रोवर का जन्मदिन था. ऐसे में सभी ने मिलकर स्टेज पर ग्रोवर ने बर्थडे केक भी काटा. एपिसोड में शाहरुख, सलमान और रानी मुखर्जी ने फिल्म हैलो ब्रोदर के गाने ‘चांदी की डाल पर सोने का मोर’ पर डांस भी किया. वहीं स्टेज पर सलमान खान और रानी मुखर्जी ने फिल्म कुछ कुछ होता है के गाने ‘तुम पास आए’ पर भी डांस किया.
स्टेज पर शाहरुख खान सलमान खान को रोमांस सिखाते हुए नजर आए. वहीं रानी मुखर्जी ने स्टेज पर कहा कि देश की सभी महिलाएं सलमान और शाहरुख से प्यार करती हैं. वहीं जब सलमान ने शो रानी से पहला सवाल पूछा कि कितने प्रतिशत कुवांरे भारतीय शादी के तानों को सुनकर थक चुके हैं तो रानी मुखर्जी ने सलमान का मजाक बनाते हुए कहा कि सलमान को शादी तो भूल जानी चाहिए लेकिन उनके बच्चे जरूर होने चाहिए.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…