Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dus ka Dum Finale: शाहरुख खान ने सलमान खान को सिखाया रोमांस तो रानी मुखर्जी ने लगाए स्टेज पर ठुमके

Dus ka Dum Finale: शाहरुख खान ने सलमान खान को सिखाया रोमांस तो रानी मुखर्जी ने लगाए स्टेज पर ठुमके

लाखों फैंस उस समय खुश हो गए जब 10 का दम फिनाले में सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान स्टेज पर एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए. इतना ही नहीं अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने भी दोनों का मस्ती में पूरा साथ दिया. सलमान, शाहरुख और रानी मुखर्जी स्टेज फिल्म हैलो ब्रोदर के गाने पर डांस करते भी नजर आए.

Advertisement
Dus ka Dum finale shahrukh khan salman khan and rani mukerji dance and having fun on stage
  • September 8, 2018 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान के शो 10 का दम फिनाले में बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक साथ मस्ती करते नजर आए हैं. खासतौर पर सलमान और शाहरुख को एक साथ स्टेज पर देखना दोनों के फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है. एपिसोड में शाहरुख और सलमान ने एक दूसरे साथ जमकर मस्ती की. वहीं रानी मुखर्जी ने सलमान के साथ पुरानी फिल्मों के कई गानों पर डांस भी किया.

सलमान, शाहरुख और रानी मुखर्जी के साथ कॉमेडियन सुनिल ग्रोवर भी स्टेज पर नजर आए. इतना ही नहीं संयोग से जिस दिन एपिसोड शूट किया गया उस सुनिल ग्रोवर का जन्मदिन था. ऐसे में सभी ने मिलकर स्टेज पर ग्रोवर ने बर्थडे केक भी काटा. एपिसोड में शाहरुख, सलमान और रानी मुखर्जी ने फिल्म हैलो ब्रोदर के गाने ‘चांदी की डाल पर सोने का मोर’ पर डांस भी किया. वहीं स्टेज पर सलमान खान और रानी मुखर्जी ने फिल्म कुछ कुछ होता है के गाने ‘तुम पास आए’ पर भी डांस किया.

स्टेज पर शाहरुख खान सलमान खान को रोमांस सिखाते हुए नजर आए. वहीं रानी मुखर्जी ने स्टेज पर कहा कि देश की सभी महिलाएं सलमान और शाहरुख से प्यार करती हैं. वहीं जब सलमान ने शो रानी से पहला सवाल पूछा कि कितने प्रतिशत कुवांरे भारतीय शादी के तानों को सुनकर थक चुके हैं तो रानी मुखर्जी ने सलमान का मजाक बनाते हुए कहा कि सलमान को शादी तो भूल जानी चाहिए लेकिन उनके बच्चे जरूर होने चाहिए.

Bigg Boss 12: सलमान खान के बिग बॉस सीजन 12 के टेलीकास्ट का बदला समय, अब प्राइमटाइम में उठा सकेंगे इस कार्यक्रम का लुत्फ

Dus Ka Dum : शाहरुख खान के बेटे अबराम के साथ सलमान खान की बेटी का रिश्ता रानी मुखर्जी ने कर दिया पक्का

https://youtu.be/7H9D-axPcqw

Tags

Advertisement