Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dus Ka Dum 3 teaser: ‘दस का दम 3’ के टीजर में सवालों के घेरे में दिखे सलमान खान, फैंस को कहा लगाओ अनुमान

Dus Ka Dum 3 teaser: ‘दस का दम 3’ के टीजर में सवालों के घेरे में दिखे सलमान खान, फैंस को कहा लगाओ अनुमान

सलमान खान के शो दस का दम 3 की टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में सलमान खान अपने फैंस से अनुमान लगाने के लिए बोलते नजर आ रहे हैं कि मैं कब वापस आ रहा हूं. कहां वापस आ रहा हूं. तो तैयार हो जाईए सलमान खान के इस मजेदार शो को एक बार फिर से देखने के लिए फिलहाल शो के इस टीजर को करें इन्ज्वॉय.

Advertisement
salman khan
  • February 28, 2018 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: रिएलिटी टीवी शो ’10 का दम’ एक बार फिर से वापसी करने वाला है, इस बात की तो आपको जानकारी होगी ही. इस शो के होस्ट सलमान खान ही होंगे इस बात का भी खुलासा पहले हो चुका हैं. सलमान खान के इस शो का पहला टीजर भी रिलीज हो गया है. इस मजेदार टीजर में सलमान खान सवालों से घिरे नजर आ रहे हैं. शो कब रिलीज होगा और कैसे इस तरह के कई सवाल वो अपने फैंस से पूछते इस टीजर में दिखाई दे रहे हैं. फैंस को सलमान खान बोल रहे हैं कि अनुमाल लगाओ. तो लगाईए अनुमान. 

सलमान खान के फैंस उनकी फिल्मों से लेकर बिग बॉस और दस का दम देखना कभी मिस नहीं करते हैं. हर सीजन में उनके शो की टीआरपी बेहतरीन रहती है. सलमान खान अपने शो में दर्शकों का जमकर मनोरंजन करते दिखाई देते हैं. इस बार भी दस का दम सीजन 3 से दर्शकों को कुछ ऐसी ही उम्मीद है. हाल ही में खबरें आ रही थीं सलमान खान  एक एपिसोड के लिए 3 करोड़ रुपये ले रहे हैं. 10 का दम के 26 एपिसोड्स के लिए सलमान खान को 78 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. अब खबर में कितनी सच्चाई है ये तो सलमान और शो के मेकर्स ही जानें खैर फिलहाल तो आप सलमान खान के इस शो का टीजर करें इन्ज्वॉय.

https://www.facebook.com/sonytelevision/videos/1726770427345713/

 

बागी 2: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी मुंडिया तो बच के रही गाने पर जलवा बिखरने को तैयार

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान 2 मार्च को चीन में होगी रिलीज

 

Tags

Advertisement