नई दिल्ली: नवरात्रि और दुर्गा पूजा का जश्न इस बार न केवल भारत में नहीं, बल्कि न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है । वहीं इस ऐतिहासिक आयोजन से इंडिया के लोगों को बेहद ही गर्व और खुशी से महसूस हो रही है, जिसके बाद इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. बता दें टाइम्स स्क्वायर के बीचों-बीच एक भव्य दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किया गया है, जहां सैकड़ों लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मां दुर्गा की पूजा-आराधना की।
वहीं इस दौरान इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर रुचिका जैन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूयॉर्क शहर जैसे व्यस्त जगह पर इंडिया और अमेरिका के लोगों ने दुर्गा पूजा की शुरुआत पारंपरिक नवमी पूजा और दुर्गा स्तोत्र के साथ की। इस आयोजन की योजना बंगाली क्लब यूएसए द्वारा बनाई गई थी। इतना ही नहीं इस दौरान दुर्गा पूजा की खास परंपरा ‘सिंदूर खेला’ भी हुआ, जिसमें विवाहित महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया। यह नज़ारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी, जहां भारतीय परंपरा का सम्मान करते हुए लोगों ने दुर्गा पूजा में भाग लिया और मां के रंग में रंगे नजर आए।
कार्यक्रम का अंत बॉलीवुड म्यूजिकल डांस के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने नृत्य और संगीत के माध्यम से इस उत्सव को और भी खास बना दिया। वहीं सोशल मीडिया पर इस आयोजन का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसे एक लाख से अधिक लोगों ने देखा है और हजारों यूजर्स ने इसे लाइक किया है। एक यूजर ने लिखा, यह भारतीय संस्कृति का अद्भुत नज़ारा है। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर दुर्गा पूजा देखकर दिल खुश हो गया।
ये भी पढ़ें: इमरान हाशमी का ‘गुडाचारी’ फिल्म के सेट पर हुआ एक्सीडेंट, पड़ गए लाल
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…