Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Durefishan Saleem : Pakistani अभिनेत्री के रंग पर भिड़ा इंटरनेट… दो रूप देख चकराए यूज़र्स

Durefishan Saleem : Pakistani अभिनेत्री के रंग पर भिड़ा इंटरनेट… दो रूप देख चकराए यूज़र्स

नई दिल्ली : Skin Colour Debate: पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री दुर-ए-फिशन सलेम (Dur-e-Fishan Saleem) इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. इस समय इंटरनेट पर यूज़र्स अभिनेत्री की रंगत को लेकर आपस में भीड़ रहे हैं. इसी बीच उनकी खूबसूरती भी चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन यूज़र्स उन्हें और उनके रंग को […]

Advertisement
Durefishan Saleem : Pakistani अभिनेत्री के रंग पर भिड़ा इंटरनेट… दो रूप देख चकराए यूज़र्स
  • December 21, 2022 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : Skin Colour Debate: पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री दुर-ए-फिशन सलेम (Dur-e-Fishan Saleem) इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. इस समय इंटरनेट पर यूज़र्स अभिनेत्री की रंगत को लेकर आपस में भीड़ रहे हैं. इसी बीच उनकी खूबसूरती भी चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन यूज़र्स उन्हें और उनके रंग को लेकर ये बहस कर क्यों रहे हैं? आइए जानते हैं या है ये रंगत का मामला.

क्या है पूरा मामला

दरअसल इस समय पाकिस्तानी दर्शकों के बीच अभिनेत्री के रंग को लेकर कंफ्यूजन बनी हुई है. कई यूज़र्स का कहना है कि उनका असल रंग सांवला है. तो कुछ लोग उन्हें नेचुरल फेयर यानी गोरा बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर ज़ोरदार बहस चल रही है. कुछ लोग उनकी खूबसूरती को सराह भी रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें सांवले रंग के लिए ट्रोल कर रहे हैं. ये सारा बवाल कुछ दिनों पहले आई एक खबर के साथ शुरू हुआ. जहां खबरें थीं कि सलेम ने वाइटनिंग इंजेक्शन लेकर अपना कलर कॉम्बिनेशन बदलवाया है. कुछ समय पहले उन्हें एक सीरियल में सांवली लड़की के किरदार में देखा गया था. इसके बाद अचानक अभिनेत्री गोर रंग में दिखाई देने लगीं. सोशल मीडिया यूज़र्स उनकी इसी तस्वीर को देख कर हैरान रह गए. इस समय कई लोगों को शक है कि सलेम ने वाइटनिंग इंजेक्शन लिए हैं.

 

अभिनेत्री ने बता दी सच्चाई

इस सारे बवाल के बीच सच्चाई से पर्दा उठ गया है. अभिनेत्री ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में फैंस और यूज़र्स की इस कन्फ्यूज़न को दूर किया है. अभिनेत्री ने बताया- “सीरियल ‘दिलरुबा (Dilruba)’ में मेरे स्किन कलर को डार्क दिखाया गया था. ये किरदार के हिसाब से था, लेकिन ‘दिलरुबा’ सीरियल के बाद मेरी गोरी रंगत को देखकर लोग मुझसे पूछने लगे कि क्या मैंने वाइटनिंग इंजेक्शन लेकर खुद को गोरा किया है? ये सिर्फ इसलिए क्योंकि शो में मुझे मेकअप से सांवला दिखाया गया. पर मेरा असली रंग फेयर ही है. उन्होंने कोई वाइटनिंग इंजेक्शन नहीं लिए हैं. ”

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement