नई दिल्लीः शाहरुख खान की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. डंकी में किंग खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन इरानी लीड रोल में नजर आ रहे है फिल्म को राजकुमार हिरानी ने बनाया है. बीती रात यशराज स्टूडियोज में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आ आयोजन किया गया था. यहां इसकी […]
नई दिल्लीः शाहरुख खान की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. डंकी में किंग खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन इरानी लीड रोल में नजर आ रहे है फिल्म को राजकुमार हिरानी ने बनाया है. बीती रात यशराज स्टूडियोज में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आ आयोजन किया गया था. यहां इसकी स्टारकास्ट समेत बाकी सेलेब्स दिखाई दिए थे।
शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म डंकी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ये दिन एक्टर के फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. डंकी के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए फैंस की दीवानगी नजर आई. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है. मूवी के फर्स्ट रिव्यूज अच्छे हैं. फैंस का मानना है किंग खान की ये फिल्म भी सुपरहिट रहेगी।
बता दें ये वर्ष किंग खान के नाम रहा है. डंकी उनकी 2023 की तीसरी फिल्म है. पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. अब डंकी की बारी है.
मुंबई के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन थियेटर गेयटी गैलेक्सी में इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुबह 5.55 बजे हुआ. सोशल मीडिया पर थियेटर के बाहर के वीडियो अभी से तेजी से वायरल हो रहे हैं. इनमें किंग खान के फैंस ढोल-ताशे और पटाखों के साथ फिल्म की रिलीज का जश्न नजर आ रहे है. शाहरुख का एक बड़ा कटआउट भी देखने को मिला सभी फैंस ढोल पर डांस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें – http://Varanasi : ज्ञानवापी शोध रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं, निर्णय आज