Advertisement

Dunki: ‘निकले थे कभी हम घर से’ भावुक हुए किंग खान, कहा – गाने को सुनकर आई माता पिता की याद

नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर लगातार खबरों में हैं। फिल्म के टीजर और पहले गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिला है। वहीं, हाल ही में मेकर्स ने ‘डंकी ड्रॉप 3’ के नाम से फिल्म का दूसरा गाना जारी किया है। रिलीज हुआ गाना ‘निकले थे […]

Advertisement
Dunki: ‘निकले थे कभी हम घर से’ भावुक हुए किंग खान, कहा – गाने को सुनकर आई माता पिता की याद
  • December 3, 2023 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर लगातार खबरों में हैं। फिल्म के टीजर और पहले गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिला है। वहीं, हाल ही में मेकर्स ने ‘डंकी ड्रॉप 3’ के नाम से फिल्म का दूसरा गाना जारी किया है। रिलीज हुआ गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ रिलीज होने के बाद से ही लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

गाने को सुन कर हुए भावुकShah Rukh Khan Reveals Dunki Song Nikle The Kabhi Hum Ghar Se Made Him Emotional Makes Me Think of My Parents

डंकी के तीसरे गाने ‘निकले थे कभी हम घर से’ में किंग खान के किरदार द्वारा सीमाओं को पार करने और अपने सपनों की मंजिल तक पहुंचने के संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म का दूसरा गाना रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तबातोड़ छाया हुआ है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने को सुनकर इमोशनल हो गए हैं। इस गाने को सुनकर खासतौर पर एनआरआई भावुक हो गए हैं। शाहरुख ने हाल ही में खुलासा किया कि पहली बार ये गाना सुनने के बाद वह बेहद भावुक हो गए थे।

अभिनेता ने क्या कहा ?

किंग खान ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार ‘निकले थे कभी हम घर से’ गाना सुना तो उन्हें अपने माता-पिता की याद आ गई थी। अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है। एक फैन ने शाहरुख से पूछा, ‘सर, इस गाने ने मुझे अपने घर की याद दिला दी, क्या जब आपने इसे पहली बार सुना था तो क्या आपको भी वैसा ही महसूस हुआ था. शाहरुख खान ने इसका जवाब में लिखा, ‘हां, यह वास्तव में मुझे मेरे माता-पिता, मेरे दिल्ली के दिनों के बारे में सब याद करने पर मजबूर करता है। दोस्त बने और समय के साथ खो गए। बहुत भावुक करने वाला है।’ इसके आगे उन्होंने अपनी फिल्म डंकी को टैग किया।

इंटरव्यू के दौरान एक अन्य यूजर ने पूछा, ‘सर आपको दिल्ली की याद आती है। अपने बचपन के बारे में बताइये ना. इसके जवाब में किंग खान ने लिखा, मेरा बचपन बहुत प्यारा था और मुझे अपने माता-पिता की बहुत याद आती है।

यह भी पढ़ें – http://Election Result 2023: बीजेपी की जीत और हार में यूपी की सियासत का भी रहेगा योगदान, मुख्यमंत्री योगी की प्रतिष्ठा दांव पर

Advertisement