Advertisement

Dunki Drop Day 2: दूसरे दिन ही लड़खड़ाई ‘डंकी’, इन पांच निर्देशकों ने भी तोड़ा शाहरुख के फैंस का भरोसा

मुंबई: रिलीज के दूसरे ही दिन लुढ़क गई ‘डंकी’ पहले दिन के आधे कलेक्शन पर आ गई है, अभिनेता शाहरुख खान की डंकी एक ऐसी फिल्म बनती दिख रही है, जिसमें अपने दौर के एक सफल निर्देशक ने शाहरुख खान को निर्देशित करने का ना सिर्फ सुनहरा अवसर गंवा दिया है, बल्कि अपने खुद के […]

Advertisement
Dunki Drop Day 2: दूसरे दिन ही लड़खड़ाई ‘डंकी’, इन पांच निर्देशकों ने भी तोड़ा शाहरुख के फैंस का भरोसा
  • December 23, 2023 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: रिलीज के दूसरे ही दिन लुढ़क गई ‘डंकी’ पहले दिन के आधे कलेक्शन पर आ गई है, अभिनेता शाहरुख खान की डंकी एक ऐसी फिल्म बनती दिख रही है, जिसमें अपने दौर के एक सफल निर्देशक ने शाहरुख खान को निर्देशित करने का ना सिर्फ सुनहरा अवसर गंवा दिया है, बल्कि अपने खुद के करियर पर भी निशान लगा दिया है. तो आइए जानते है इन पांच निर्देशकों के बारे में- इम्तियाज अली, राहुल ढोलकिया, मनीष शर्मा और आनंद एल राय है.

रा वन

जब निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्में एक-के बाद-एक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही थीं, और उन्हीं दिनों अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी एक साइंस फिक्शन फिल्म का निर्देशक बनाने का एलान किया और इसका निर्देशक चुना कैमरे के साथ क्रोमा के खेल में माहिर अनुभव सिन्हा का, फिर साल 2011 आया है. बता दें कि अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी ये फिल्म रिलीज का नाम था, ‘रा वन’. अभिनेता शाहरुख खान ने खूब पानी की तरह पैसा बहाया और फिल्म के वीएफएक्स पर काफी खर्च किया था.

फैन

Jawan Worldwide Box Office Collection Day 11 Shah Rukh Khan Film Cross 800  Crores In Just 11 Days Know Collection | Jawan BO Worldwide Collection Day  11: दुनियाभर में बुलेट से भी

निर्देशक अनुभव सिन्हा पर भरोसा करके मात खाए शाहरुख ने अगला गच्चा खाया और यशराज फिल्म्स के ओवर कॉन्फिडेंस में ही हरदम रहने वाले निर्देशक मनीष शर्मा इससे पहले फिल्म ‘फैन’ में शाहरुख खान के साथ भी यही कर चुके है, जिसमें शाहरुख यहां डबल रोल में थे, और फिल्म की असफलता का जिम्मेदार बने.

रईस

परजानिया के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के तुरंत बाद शाहरुख खान के घर फोन किया. हालांकि ‘रईस’ के लिए वो जिम्मेदार थे, लेकिन राहुल ने भी वही किया जो अनुभव और मनीष ने पहले किया था. शाहरुख खान की असीर निर्देशक सूची में नए जुड़ाव एक और हल्की फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर आ रहा है, शाहरुख खान की एक और फिल्म जिसका ट्रेलर फिल्म की रिलीज से पहले जारी किया गया था, जिसने उनके प्रशंसकों के बीच विवाद पैदा कर दिया था, मैं बस घबरा गया था.

जीरो

निर्देशक आनंद एल राय की कहानी लेटेस्ट है. शाहरुख खान के साथ उनकी बनाई फिल्म जीरो और उसके हश्र को लेकर ताजा खबरें तो हर कोई जानता है. इस फिल्म के बाद शाहरुख ने फिल्मों से चार साल का ब्रेक ले लिया और इसी साल फिल्म ‘पठान’ से वापसी की. अक्षय कुमार के निर्देशन में बनी उनकी दो और फिल्में ‘अतरंगी रे’ और ‘रक्षा बंधन’ कब आईं और चली गईं, किसी को पता नहीं चला। इम्तियाज अली की तरह आनंद भी अब अपनी पुरानी फिल्म रांजना की कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं.

जब हैरी मेट सेजल

अब बात करते हैं इम्तियाज अली की, जिन्होंने ‘जब वी मेट’, ‘रॉकस्टार’ और ‘हाईवे’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया है और फ़िल्मी दुनिया में शीर्ष निर्देशकों में से एक बन गए हैं. शाहरुख खान ने इम्तियाज को ‘जब हैरी मेट सेजल’ के साथ रोमांटिक हीरो के लिए एक नई कहानी बनाने की अनुमति दी. हालांकि इम्तियाज़ को उस समय इस बात का एहसास नहीं था कि उनकी कहानी उनके दर्शकों के साथ विकसित होनी है और जैसे-जैसे उनके प्रशंसक बड़े होते गए, वह आगे नहीं बढ़ सके। शाहरुख खान एक बार फिर इम्तियाज को बचाने के लिए आगे आए और उन्हें लगा कि उनकी फिल्म की असफलता का कारण वही हैं.

Ayat Birthday: सलमान खान की भांजी के बर्थडे पार्टी में रंग जमाने पहुंचे ये सितारे

Advertisement