नई दिल्ली: राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी(Dunki Box Office Collection Day 9 Worldwide) फिल्म डंकी का दुनियाभर में जादू चल गया है। ‘डंकी’ ने जहां दुनियाभर में 300 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस में भी 200 करोड़ के करीब आ पहुंची है। पठान और जवान के बाद […]
नई दिल्ली: राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी(Dunki Box Office Collection Day 9 Worldwide) फिल्म डंकी का दुनियाभर में जादू चल गया है। ‘डंकी’ ने जहां दुनियाभर में 300 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस में भी 200 करोड़ के करीब आ पहुंची है। पठान और जवान के बाद किंग खान की तीसरी फिल्म ने भी वर्ल्डवाइड शानदार कारोबार करके एक्टर को एक और ब्लॉकबस्टर दे दी है।
वहीं एंटरटंनमेंट की मानें तो ‘डंकी’ ने 9 दिनों के कलेक्शन के साथ 350 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब आ गई है। रेड चिलीज एंटरटंनमेंट ने पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है कि 9 दिनों में ‘डंकी’ ने 340.10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
दिन 1 – 58 करोड़
दिन 2 – 103.4 करोड़
दिन 3- 157.22 करोड़
दिन 4- 211.13 करोड़
दिन 5- 256.40 करोड़
दिन 6 – 293.13 करोड़
दिन 7 – 305 करोड़
दिन 8- 323.77 करोड़
दिन 9- 340.10 करोड़
बता दें कि फिल्म में चार दोस्तों(Dunki Box Office Collection Day 9 Worldwide) की कहानी दिखाई गई है जो विदेश जाना चाहते हैं। लेकिन बिना पासपोर्ट और वीजा के वो चोरी के रास्ते से विदेश जाते हैं। वहीं इस तरह से विदेश में जाने के तरीके को डंकी रूट कहा जाता है। हालांकि ये रास्ता आसान नहीं होता है और जो भी इस रास्ते पर चलता है उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई लोग तो अपनी जान हथेली पर लेकर सफर करते हैं।
जानकारी दे दें कि शाहरुख खान की ‘डंकी’ का बजट 85 करोड़ बताया जा रहा है। बता दें कि फिल्म सालार जैसी बड़ी फिल्म के पर्दे पर होते हुए भी न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है
यह भी पढ़े: