• होम
  • मनोरंजन
  • Dum Masala Teaser: ‘दम मसाला’ का टीजर हुआ जारी, पैर थिरका देने वाले म्यूजिक के साथ दिखे महेश बाबू

Dum Masala Teaser: ‘दम मसाला’ का टीजर हुआ जारी, पैर थिरका देने वाले म्यूजिक के साथ दिखे महेश बाबू

नई दिल्लीः महेश बाबू अपनी आने वाली फिल्म ‘गुंटूर करम’ के पहले गाने को रिवील करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ‘दम मसाला’ नाम से गाने का टीजर रविवार 5 नवंबर को जारी किया गया है। पैर थिरका देने वाले म्यूजिक के साथ आया ये गाना फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के खूब काम आ […]

Dum Masala Teaser:
  • November 5, 2023 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः महेश बाबू अपनी आने वाली फिल्म ‘गुंटूर करम’ के पहले गाने को रिवील करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ‘दम मसाला’ नाम से गाने का टीजर रविवार 5 नवंबर को जारी किया गया है। पैर थिरका देने वाले म्यूजिक के साथ आया ये गाना फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के खूब काम आ रहा है।

महेशा बाबू ने जारी किया टीजर

इस फिल्म के पहले गाने का टीजर रिलीज होते ही फैंस में इसके लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। बता दें कि महेशा बाबू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ‘दम मसाला’ नाम से गाने का टीजर आज यानी 5 नवंबर को रिलीज किया है। टीजर में महेश बाबू का बेहद शानदार लुक देखने को मिल रहा है। साथ ही बता दें कि फिल्म के पहले गाने के टीजर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि दममसाला जल्द ही आपके पास आ रहा है!

फैंस को पसंद आया टीजर

सुपरस्टार के लुक को देखकर फैंस में फिल्म के लिए उत्सुकता और भी बढ़ गई है। वहीं, अब यूजर्स जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये फिल्म तो ब्लॉकबस्टर होगी। दूसरे यूजर ने लिखा इसके लिए इंतजार नहीं हो रहा। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस टीजर पर करते दिख रहे है।

यह भी पढ़ें- https://www.inkhabar.com/entertainment/tiger-3-advance-booking-bhaijaans-tiger-3-will-compete-fiercely-with-jawan-know-how-much-advance-booking-was-done-on-the-first-day