नई दिल्ली। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में 1990 के दशक में घाटी में कश्मीरी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को देखकर लोगों की पीड़ा सामने आ गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है. विवेक अग्रिहोत्री की फिल्म को रिलीज हुए 30 दिन हो चुके हैं, लेकिन आज भी यह सिनेमाघरों में टिकी हुई है. हालांकि तीसरे हफ्ते से लगातार फिल्म की कमाई में कमी आई और 250 करोड़ तक पहुंचने का इसका सपना अभी भी पूरा नहीं हुआ है. ‘आरआरआर’ की जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद जहां 27, 28 और 29वें दिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ का कलेक्शन बेहद कम रहा, वहीं द कश्मीर फाइल्स ने 30वें दिन फिर कमाई के मामले में बड़ी छलांग लगा दी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बड़े पर्दे पर एक महीना पूरा हो गया है, ऐसे में फिल्म की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन शनिवार की कमाई पर नजर डालें तो लगता है कि फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में पैर जमा रही है. फिल्म ने शुक्रवार से शनिवार के बीच 1.25 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसकी कुल कमाई का आंकड़ा 249.50 करोड़ पर पहुंच गया है. कश्मीर फाइल्स 250 करोड़ से महज 50 लाख दूर है. हालांकि यह कमाई ओपनिंग वीकेंड से कम है, लेकिन पिछले दिनों की कमाई को देखा जाए तो फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है.
प्रभास की “राधेश्याम” और अक्षय कुमार की बच्चन पांडे ने भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज के साथ सिनेमाघरों में धूम मचाई, लेकिन अनुपम खेर की शानदार एक्टिंग से वह फिल्में ठप पड़ गईं. इस शुक्रवार को कोई नई फिल्म रिलीज नहीं होने से द कश्मीर फाइल्स ने मुनाफा कमाया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि द कश्मीर फाइल्स को फायदा इसलिए भी ज्यादा मिल रहा है, क्योंकि शुक्रवार को कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, जिस वजह से अधिकतर लोग द कश्मीर फाइल्स फिल्म की और रूख कर रहे हैं.
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…