• होम
  • मनोरंजन
  • Kapil Sharma Bua Left : इस कारण से अब कपिल के शो में बुआ नहीं आती नज़र, खुद बताई वजह

Kapil Sharma Bua Left : इस कारण से अब कपिल के शो में बुआ नहीं आती नज़र, खुद बताई वजह

Kapil Sharma Bua Left नई दिल्ली, Kapil Sharma Bua Left  कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो अक्सर ही काफी विवादों से गुज़रे हैं. उनके शो में कई किरदारों ने बीच में ही शो छोड़ा था. जिसमें से एक नाम कपिल की ऑन स्क्रीन बुआ, उपासना सिंह का भी था. लेकिन इसकी क्या वजह थी आइये […]

Kapil Sharma Bua Left
inkhbar News
  • March 3, 2022 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kapil Sharma Bua Left

नई दिल्ली, Kapil Sharma Bua Left  कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो अक्सर ही काफी विवादों से गुज़रे हैं. उनके शो में कई किरदारों ने बीच में ही शो छोड़ा था. जिसमें से एक नाम कपिल की ऑन स्क्रीन बुआ, उपासना सिंह का भी था. लेकिन इसकी क्या वजह थी आइये आपको बताते हैं.

इसलिए छोड़ा था शो

कपिल शर्मा शो में शुरुआती दिनों में बुआ के किरदार में नाम कमाने वाली और सभी को हँसाने वाली उपासना ने अब अपने शो छोड़ने की वजह बताई है. उपासना ने बताया कि जब वह बतौर कपिल की बुआ काम कर रही थी तो उन्हें काफी मज़ा आया. लेकिन बाद में कपिल ने अपना ही शो खोल सोनी टीवी पर लिया. मैं उनके शो का दोबारा हिस्सा बनी पर मुझे एहसास हुआ की मैं क्रिएटिव ढंग से कुछ अपने लिए करना चाहती हूँ.

अब भी अच्छे दोस्त हैं उपासना और कपिल

कपिल शर्मा के शो में न दिखने के कारण कई लोगों के मन में ये शंका थी की क्या कपिल की बुआ और उनके मन में कोई मनमुटाव हो चुका है. लेकिन इस बात से भी पर्दा हटाते हुए उपासना ने बताया की ऐसा कुछ नहीं है. अभी भी निजी जीवन में कपिल और वह अच्छे दोस्त हैं. दोनों आपस में बातचीत भी करते हैं. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें उम्मीद है कि किसी दिन कपिल उनके लिए भी कोई सूटेबल रोल ढूंढ के देंगे जो उनके करियर को एक और उड़ान देगा.

बहरहाल अब इस समय कपिल के शो में बुआ के किरदार में भारती सिंह नज़र आ रही हैं. पर उपासना को उनके इस रोल के लिए हमेशा ही याद किया जाता रहेगा.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी