नई दिल्ली: सलमान खान फैंस के पसंदीदा सितारों में से एक हैं. उनके फैंस एक्टर पर प्यार बरसाते रहते हैं. भाईजान का जन्मदिन 27 दिसंबर को आ रहा है और इस दिन वह 59 साल के हो जाएंगे. सलमान अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपने फैंस से मिलने बालकनी में आते हैं. सलमान खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. आईये आगे जानते हैं सलमान को उनके घर के सेफ ने क्यों पीटा था.
सलमान खान पहले भी बता चुके हैं कि बचपन में वह काफी शरारती हुआ करते थे. इस शरारत की वजह से सलमान खान को उनके घर के शेफ ने बुरी तरह पीटा था और बाद में उनके पिता ने भी एक्टर की पिटाई की थी. इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद किया था. करण जौहर के चैट शो पर सलमान ने अपनी इस शरारत का खुलासा किया था. सलमान खान ने कहा, “यह उस समय की बात है जब मैं बहुत छोटा बच्चा था. मैं बहुत शरारती था. “उस टाइम हमारे घर में नई पेंटिंग का काम हुआ था, हम ब्रूस ली करते थे और हमें ब्रूस ली की तरह लड़ने का बहुत शौक था. इसलिए हमने घर की दीवारों के साथ ब्रूस ली खेलना शुरू कर दिया. हमें याद ही नहीं रहा कि पेंट नया है. हमारे खेल की वजह से दीवार पर एक अलग ही डिज़ाइन बन गया.”
सलमान खान ने आगे बताया, “हमारी शरारतें देखकर घर का शेफ बहुत गुस्सा हो गया और फिर उसने हमें बुरी तरह पीटा. जब हमने पापा को बताया कि शेफ ने हमें पीटा है तो उन्होंने शेफ से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया. इस पर शेफ ने पापा को हमारी सारी शरारतें बता दी. इसके बाद पापा ने भी हमारी बुरी तरह पिटाई की।
Also read…
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…