Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दुबई में बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल संग रोमांटिक हॉलिडे मना रहीं हिना खान, तस्वीरों में दिखी मोहब्बत

दुबई में बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल संग रोमांटिक हॉलिडे मना रहीं हिना खान, तस्वीरों में दिखी मोहब्बत

खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट हिना खान लंबे समय से ब्रेक पर हैं. पहले उन्होंने अपने फैमिली के साथ छुट्टियां सेलिब्रेट की और उसके बाद बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ. अब एक बार फिर हिना खान निकल गई हैं दुबई की सैर पर जहां से उन्होंने रॉकी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
  • March 27, 2018 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस सीजन 11 के खत्म होने के बाद हिना खान टीवी पर कम नजर आ रही हैं. इन दिनों वह अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ दुबई में रोमांटिक हॉलिडे पर हैं. हाल ही में हिना रॉकी के साथ श्रीलंका घूम के आईं थी अब वह दुबई की सैर कर रही हैं. ट्रिप की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसे देखकर लग रहा है वो इस वक्त रॉकी के साथ कितना एंजॉय कर रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने फैंस से दुबई घूमने की गुजारिश भी की है. बता दें, हिना दुबई मे होने वाले दुबई फैशन लीग सीजन 2 में शिरकत करेंगी जो 29 मार्च को होने वाला है. उससे पहले हिना रॉकी के साथ डेसर्ट सफारी का लुफ्त उठा रही है. वहीं रॉकी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है.

रॉकी का स्टाइल सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ वाले लुक की याद दिला रहा है. समंदर किनारे बॉयफ्रेंड के साथ मस्ती करती हिना खान और रॉकी की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. रॉकी ने बिग बॉस के घर में जाकर हिना को प्रपोज किया था. दोनों की दुबई ट्रिप की ये फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. बिग बॉस 11 खत्म होने के बाद बाकी कंटेस्टेंट ने अपने करियर पर फोकस करना शुरु कर दिया है, तो वहीं हिना खान मस्ती के मूड में है. वह ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं. वहीं कुछ दिन पहले हिना खान ने एक वीडियो शेयर कर फैंस से नकारात्मक पोस्ट को दूर करने की बात कह थीं.

https://www.instagram.com/p/BgzBjuAB6gk/?hl=en&taken-by=realhinakhan

https://www.instagram.com/p/BgveA5ehKJc/?hl=en&taken-by=realhinakhan

https://www.instagram.com/p/BgszZnQByca/?hl=en&taken-by=realhinakhan

https://www.instagram.com/p/BgwuS2Qhjro/?hl=en&taken-by=realhinakhan

डांस रियलिटी शो में हिना खान और रॉकी बिखरेंगे हॉट केमिस्ट्री का जलवा !

करण जौहर करेंगे सुनील शेट्टी के बेटे अहान का बॉलीवुड डेब्यू, इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस

Tags

Advertisement