Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • धड़ाम से गिरी नशे में धुत मोनी रॉय, कार तक घसीटते ले गया पति, VIDEO वायरल

धड़ाम से गिरी नशे में धुत मोनी रॉय, कार तक घसीटते ले गया पति, VIDEO वायरल

मोनी रोये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा हैं, जिसमे वो अपनी पति सुरज नाबियार और दोस्त दिशा पटानी के साथ पार्टी कर के बाहर निकल रही है। तभी उन्हें कैप्चर करने के लिए पपराजी की भीड़ जुट गयी। अचानक से मोनी रॉय का पैर फिसल जाता हैं और वो धड़ाम से गिर जाती हैं।

Advertisement
Mouni Roy slipped
  • January 2, 2025 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

मुंबईः मोनी रॉय इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है, जो टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी हैं। मोनी ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मोनी रॉय अपनी ख़ूबसूरती के साथ ही अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर मोनी रॉय अपनी ख़ूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं। इस वक्त मोनी रॉय का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे धड़ाम से गिर गई हैं। मोनी रॉय अपने पति सूरज नाबियार और एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ नया साल सेलिब्रेट करके बाहर आई तो वो नशे के कारण गिर गई। जिसके बाद यूजर्स उन्हें काफ़ी ज्यादा ट्रोल कर हैं।

नए साल के जश्न पर गिरी मोनी रॉय

मोनी रोये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा हैं, जिसमे वो अपनी पति सुरज नाबियार और दोस्त दिशा पटानी के साथ पार्टी कर के बाहर निकल रही है। तभी उन्हें कैप्चर करने के लिए पपराजी की भीड़ जुट गयी। अचानक से मोनी रॉय का पैर फिसल जाता हैं और वो धड़ाम से गिर जाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saalim Hussain Rizvi (@saalim_hussain110)

यूजर्स ने किया मोनी रॉय को ट्रोल

मोनी रॉय को गिरता देख उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं की उन्हें ज्यादा चोट ना लगी हो। वही कुछ यूजर्स उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा ” हैंडल नहीं होती तो पीती क्यों हो इतना “…. दूसरे ने कमेंट किया “फैशन का पोपट हो गया।”

इन फिल्मों में नजर आएंगी मोनी रॉय 

मोनी रॉय ने अपनी करियर की शुरुवात 2006 में टेलीविज़न शो सास भी कभी बहु थी सीरियल से स्टार्ट की थी। वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही सलाकार फिल्म में नज़र आएंगी। फारूक कबीर इस फिल्म के निर्देशक हैं। इसके अलावा अहमद खान के डायरेक्शन में बनी वेलकम टू द जंगल में दिखेंगी मोनी रॉय।

Also Read- इस साल के साथ करें हेल्दी शुरुआत, बनाएं ये खास स्वस्थ दिनचर्या जो देगी सेहत को फायदा

 

Advertisement