मुंबई: दृश्यम-2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 2 और 3 अक्टूबर को सिनेमा प्रेमी कैसे भूल सकते हैं, यह वहीं दिन है जब विजय सलगांवकर की फैमिली पणजी में सत्संग सुनने गई थी। 2015 में रिलीज हुई फिल्म दृश्यम का एक-एक सीन आज भी दर्शकों को बेहद पसंद है। ये फिल्म 2013 में आई […]
मुंबई: दृश्यम-2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 2 और 3 अक्टूबर को सिनेमा प्रेमी कैसे भूल सकते हैं, यह वहीं दिन है जब विजय सलगांवकर की फैमिली पणजी में सत्संग सुनने गई थी। 2015 में रिलीज हुई फिल्म दृश्यम का एक-एक सीन आज भी दर्शकों को बेहद पसंद है। ये फिल्म 2013 में आई दृश्यम नाम ही मलयालम फिल्म का रीमेक थी बावजूद इसके फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया। अब फिल्म का दूसरा पार्ट हाल ही में रिलीज हुआ। ये फिल्म भी मल्यालम फिल्म दृश्मय 2 की रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म को आज भी दर्शक ओटीटी पर देख सकते हैं। आइए जानते हैं, हिंदी वर्जन में फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी।
मलयालम में तो दर्शक दृश्यम-2 को देख ही सकते हैं, परंतु हिंदी के तमाम दर्शकों को अब हिंदी वर्जन में फिल्म का इंतज़ार है।खबर है कि थियेटरों के बाद इसे ओटीटी पर रिलीज करने के अधिकार अमेजन प्राइम ने खरीद लिए हैं। आपको बता दें, ये फिल्म ओटीटी पर आठ हफ्ते बाद रिलीज होगी। थिएटर और ओटीटी रिलीज के बीच आठ हफ्ते के अंतराल के मुताबिक 22 नवंबर को रिलीज हुई दृश्यम -2 अब 13 जनवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है।
आप सब इस किरदार से वाकिफ होंगे। दृश्यम एक फ़िल्म नही बल्कि क्रेज़ थी उन फिल्मी दीवानों के लिए जो आज भी इस फ़िल्म को एक मास्टरपीस मानते हैं। फ़िल्म में कैसे 5वी फेल विजय सलगांवकर अपने परिवार को मर्डर केस से बचा लेता है। फ़िल्म की कहानी 2 और 3 अक्टूबर के इर्द-गिर्द घूमती है। दृश्यम 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहला पार्ट ख़त्म हुआ था। इस पार्ट में भी सेम की बॉडी की तलाश जारी है। तबू रिटायर पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं फिर वो गोवा के मौजूदा आईजी और अपने दोस्त अक्षय़ खन्ना की मदद से इस केस को फिर से ओपन करती है। लेकिन क्या इस बार विजय पकड़ा जाएगा, इसके लिए आपको थिएटर जाना पड़ेगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव