Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Drishyam 2 की शूटिंग के दौरान कई बार बदली स्क्रिप्ट, एक्टर्स को भेज देते थे घर

Drishyam 2 की शूटिंग के दौरान कई बार बदली स्क्रिप्ट, एक्टर्स को भेज देते थे घर

नई दिल्ली : इस हफ्ते अजय देवगन और तब्बू की मचअवेटेड फिल्म दृश्यम 2 रिलीज हो गई है. रिलीज़ के बाद फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म ने कुछ ही दिन के भीतर अच्छी खासी कमाई भी कर ली है. जहां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के […]

Advertisement
  • November 22, 2022 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस हफ्ते अजय देवगन और तब्बू की मचअवेटेड फिल्म दृश्यम 2 रिलीज हो गई है. रिलीज़ के बाद फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म ने कुछ ही दिन के भीतर अच्छी खासी कमाई भी कर ली है. जहां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के तीसरे भाग का भी ऐलान कर दिया है. लेकिन इस फिल्म को बनाने में मेकर्स को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा था.

सीन्स और डायलॉग में किया बदलाव

दरअसल दृश्यम मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म का पहला भाग साल 2015 में आया था जिसे काफी पसंद किया गया था. फिल्म के हिंदी रीमेक को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने एक इंटरव्यू में शूट से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं. उन्होंने बताया कि मलयालम दृश्यम 2 की ऑफिशियल रीमेक होने के बाद भी फिल्म में कई तरह के बदलवा किये गए थे. शूटिंग के दौरान कभी स्क्रिप्ट पर हेरा-फेरी की गई, सीन का पूरा डायलॉग दोबारा लिखा गया, तो कभी सीन्स के डायलॉग री-राइट भी हुए. इनमें से एक सीन वह भी है जिसमें अक्षय खन्ना अजय देवगन और फैमिली का इंटेरोगेशन कर रहे हैं. डायरेक्टर ने यहां तक कहा कि फिल्म के कई सीन्स को कुछ दिन पहले तो कभी सेट पर ही बदला गया था.

रिस्क नहीं लेना चाहते थे अभिषेक

क्योंकि मेकर्स इसे लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. अभिषेक ने बताया कि यदि आपकी स्टार कास्ट उम्दा हों तो आप कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने स्क्रिप्ट कभी डॉक्यूमेंटेड रखी ही नहीं, हर बार वह नया कुछ जोड़ते रहते थे. फिल्म के क्लाइमैक्स के लिए उन्होंने पूरी कास्ट को घर वापस भेज दिया था. क्योंकि उन्हें सीन में दम नहीं लग रहा था. इसके बाद वो सीन अलगे दिन कुछ नए एंगल से शूट किया गया. इस तरह इस फिल्म को पुरानी कहानी के साथ भी नए एंगल से बनाया गया था.

Advertisement