नई दिल्ली : बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में दृश्यम 2 इस समय बॉलीवुड फिल्मों में सबसे अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने महज दो हफ़्तों से भी कम समय में भारत में 150 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इतना ही नहीं ग्लोबल लेवल पर फिल्म ने 200 करोड़ से अधिक का बिज़नेस अपने नाम कर लिया है. ऐसे में ये इस साल की सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है. बता दें, इस लिस्ट में इस साल केवल गिनी चुनी फिल्में ही शामिल हो पाई हैं. इसी कड़ी में दृश्यम 2 ने आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
जी हां! अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने 11वें दिन के अंत तक 208 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में अजय देवगन की फिल्म ने गंगुबाई काठियावाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें, गंगूबाई ने वर्ल्डवाइड 205 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि इस फिल्म में भी अजय देवगन की अहम् भूमिका थी. बता दें, इस फिल्म में अजय ने करीम काला का किरदार निभाया था जो कि अंडरवर्ल्ड डॉन था. वहीं गंगूबाई के किरदार में आलिया दिखाई दी थीं जो पेशे से एक वैश्या और करीम की मुंहबोली बहन थी.
देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों की कमाई अजय देवगन के फेवर में रही है. क्योंकि इस साल कई फिल्में रिलीज़ तो हुईं लेकिन सभी फिल्मों ने अच्छा बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन नहीं किया. तो ऐसे में एक साल में दो वरलवइड रिकॉर्डहोल्डर फिल्मों में काम करना कहीं ना कहीं अजय दे फेवर में रहा. हालांकि अभी भी अजय की फिल्म दृश्यम के सामने आलिया की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र की वर्ल्डवाइड कमाई चुनौती है. बता दें, इस फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर थे जहां निर्देशन अयान मुख़र्जी का था.
इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…