मुंबई : फिल्मी दीवानों को 2 अक्टूबर दो कारणों से याद रहता है। पहला तो हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन और दूसरा है कि विजय इस दिन पणजी गया था। आप सब इस किरदार से वाकिफ होंगे। दृश्यम एक फ़िल्म नही बल्कि क्रेज़ थी उन फिल्मी दीवानों के लिए जो आज भी इस फ़िल्म […]
मुंबई : फिल्मी दीवानों को 2 अक्टूबर दो कारणों से याद रहता है। पहला तो हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन और दूसरा है कि विजय इस दिन पणजी गया था। आप सब इस किरदार से वाकिफ होंगे। दृश्यम एक फ़िल्म नही बल्कि क्रेज़ थी उन फिल्मी दीवानों के लिए जो आज भी इस फ़िल्म को एक मास्टरपीस मानते हैं। फ़िल्म में कैसे 5वी फेल विजय सलगांवकर अपने परिवार को मर्डर केस से बचा लेता है वाकई इस फ़िल्म ने लाखों का दिल जीत लिया था।
अब इस फ़िल्म के दीवानों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जल्द ही मेकर्स दृश्यम 2 लेकर आने वाले हैं। जी हां! एक बार फिर अभिषेक पाठक का कमाल का निर्देशन देखने को मिलने वाला है। दर्शकों के मन में एक सवाल जरूर आया होगा, दृश्यम -2 की कहानी क्या होगी।क्या सब कुछ नए सिरे से दिखाया जाएगा या फिर कहानी जहां खत्म हुई थी वहीं से शुरू होगी। आपको बता दें फिल्म की कहानी को सात साल आगे ले जाया जाएगा।
दृश्यम फिल्म साल 2015 में बड़े पर्दे में रिलीज हुई थी । फिल्म की कहानी अजय देवगन और परिवार के आगे-पीछे घूमती थी। अजय देवगन अपने परिवार को बचाने के लिए आईजीपी मीरा देशमुख से टक्कर ले लेते है। वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कहानी अब सात साल आगे बढ़ा दी जाएगी।बता दें ये फिल्म साउथ की दृश्यम 2 का रीमेक है । 19 फरवरी 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर दृश्यम – 2 रिलीज हुई थी। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल में नजर आए थे।
गौरतलब है कि दृश्यम पहले पार्ट में अजय देवगन, तब्बू के अलावा श्रिया सरन, इशिता दत्ता अहम रोल में नजर आए थे। वहीं, दृश्यम पार्ट 2 में जहां, अजय देवगन विजय सलगांवकर के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं,अक्षय खन्ना और रजत कपूर भी अहम रोल में दिखेंगे।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें