नई दिल्ली : फिल्म दृश्यम 2 की जो इस समय ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म का बिज़नेस लगातार बढ़ रहा है. दूसरे रविवार यानी 10वें दिन दृश्यम-2 ने 16.85 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया। इसके अलावा 10 दिन में दृश्यम 2 की कमाई 143.43 करोड़ कि ओर बढ़ रही है.
बहुत जल्द फिल्म घरेलू मार्केट में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. वहीं दूसरा वीकेंड होने के बाद भी अजय देवगन की मूवी ने डबल डिजिट में कमाई की है जो काबिलेतारीफ है. इससे. ज़्यादा ख़ुशी की बात ये है कि दृश्यम 2 ने वर्ल्डवाइड मार्केट में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि अभी भी फिल्म को बॉलीवुड की कई फिल्मों से आगे निकलना पड़ेगा. आइए जानते हैं उन फिल्मों की लिस्ट जिन्होंने इस साल की अच्छी कमाई.
इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ब्रह्मास्त्र से अभी भी दृश्यम की कमाई काफी पीछे है. जहां अयान मुख़र्जी की इस फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर 431 करोड़ का बिज़नेस किया था. देखा जाए तो इस फिल्म और दृश्यम 2 की कमाई के बीच अभी 213 करोड़ की कमाई का फर्क है.
विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस फिल्म ने भी ग्लोबल लेवल पर काफी नाम कमाया था. जहां इस फिल्म ने 341 करोड़ का बिज़नेस अपने नाम किया था. अजा देवगन की फिल्म और कश्मीर फाइल्स के बीच अभी 141 करोड़ रुपए के बिज़नेस का फर्क है.
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने भी इस साल जोरदार कमाई की थी. इस फिल्म की कमाई भी अभी दृश्यम 2 के आगे एक चुनौती के रूप में कड़ी है. जहां अभी फिल्म को कार्तिक का आंकड़ा तोड़ने के लिए कुल 66 करोड़ की कमाई और करनी है. बता दें, कार्तिक की फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर 266 करोड़ रुपए कमाए थे.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…