Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कृति सेनन से लुका छुपी कार्तिक आर्यन पहुंचे मंदिर, बाबा की शरण में इस तरह से आए नजर

कृति सेनन से लुका छुपी कार्तिक आर्यन पहुंचे मंदिर, बाबा की शरण में इस तरह से आए नजर

प्यार का पंचनामा और सोनु के टीटू की स्वीटी में अपनी एक्टिंग और हैंडसम लुक से सबको अपना दीवाना बना चुके एक्टर कार्तिक आर्यन बाबाजी की शरण में आ पहुंचे है. कार्तिक ने एक बाबा के साथ अपनी फोटो शेयर की है. दोनों फोटो में ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे है. एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ पहली बार काम कर रहे कार्तिक फिल्म लुका छुपी में नजर आएंगे.

Advertisement
KARTIK ARYAN STARTS SHOOTING FOR LUKA CHUPPI AGAIN
  • August 29, 2018 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्यार का पंचनामा और सोनु के टीटू की स्वीटी से बॉलीवुड में पहचान बना चुके मोस्ट हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन अपने होमटाउन ग्वालियर में फिल्म लुका छुपी के शूटिंग कर रहे है.लाइट ब्लू शर्ट और ब्लू डेनिम पहने, काला चश्मा लगाए कार्तिक आयर्न को देख उनकी फीमेल फैंस का बेहोश होना तय है.

हैंडसम और गुड लुकिंग एक्टर कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है.सफेद धोती कुर्ता और सफेद दाढ़ी वाले बाबा के साथ चौकड़ी मारे बैठ लगता है दोनों को यूं हंसता हुए देख फैन का दिन बन जाएगा.फिल्म में कृति सेनन के साथ पहली बार उनकी जोड़ी जमी है. कृति के अलावा फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी लीड रोल में नजर आएंगे.

कार्तिक भले ही तीन फिल्म पुराने हो लेकिन अपने दम पर और अपनी एक्टिंग स्किल्स से अब बॉलीवुड का हर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता है. अपने हॉट लुक्स की वजह से कार्तिक आर्यन जहां भी जाते हैं, वहां फीमेल फैंस उनको घेर लेती है. बड़ी से छोटी फीमेल फैंन्स उनको देखते ही उनपर टूट पड़ती है. तो कुछ उन्हें अपने सामने देख रो भी जाती है. कार्तिक भी अपने फैंस को यूं देखकर उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ देना नहीं भूलते.

https://www.instagram.com/p/BnDLmVIBY2V/?hl=en&taken-by=kartikaaryan

https://www.instagram.com/p/Bl-A6e0hPgN/?hl=en&taken-by=kartikaaryan

https://www.instagram.com/p/Bm2e3Z5hKId/?hl=en&taken-by=kartikaaryan

https://www.instagram.com/p/BmAiSUAhBGc/?hl=en&taken-by=kartikaaryan

जैकलीन फर्नांडिस ने कार्तिक आर्यन के साथ ऐसा क्या किया जो मांगनी पड़ी माफी, देखें वीडियो

Kriti Sanon Photo: कार्तिक आर्यन संग लुका छुपी करने से पहले कृति सेनन ने कुछ इस तरह से छुपाया मुंह

Tags

Advertisement