Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dream Girl Song Ring Ring Teaser : ड्रीम गर्ल पूजा के प्यार में सस्ते गालिब बने विजय राज, देखें आयुष्मान खुराना के रिंग रिंग सॉन्ग का मजेदार टीजर

Dream Girl Song Ring Ring Teaser : ड्रीम गर्ल पूजा के प्यार में सस्ते गालिब बने विजय राज, देखें आयुष्मान खुराना के रिंग रिंग सॉन्ग का मजेदार टीजर

Dream Girl Song Ring Ring Teaser : आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ड्रीम गर्ल का गाना रिंग रिंग कल रिलीज होने जा रहा है. ड्रीम गर्ल के रिंग रिंग मोशन पोस्टर में एक्टर विजय राज का सस्ता गालिब वाला मजेदार लुक सामने आया है. बता दें कि आयुष्मान खुराना, नुसरत भरूचा, अनु कपूर, विजय राज, अभिषेक बेनर्जी, मनजोत सिंह की फिल्म ड्रीम गर्ल 13 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
ayushmann khurrana nushrat bharucha Vijay Raj starrer song ring ring teaser released from dream girl movie
  • August 19, 2019 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ड्रीम गर्ल का गाना रिंग रिंग कल रिलीज होने जा रहा है. रिंग रिंग सॉन्ग रिलीज से पहले गामे का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. ड्रीम गर्ल के रिंग रिंग मोशन पोस्टर में एक्टर विजय राज का सस्ता गालिब वाला मजेदार लुक सामने आया है. इस पोस्टर में विजय राज के सस्ते गालिब का लुक सामने आया है. फिल्म ड्रीम गर्ल के रिंग रिंग गाने का यह टीजर पोस्टर सामने आया है. आयुष्मान खुराना की फिल्म आयुष्मान खुराना, नुसरत भरूचा, अनु कपूर, विजय राज, अभिषेक बेनर्जी, मनजोत सिंह की फिल्म ड्रीम गर्ल 13 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

फिल्म ड्रीम का नया गाना रिंग रिंग कल रिलीज होने जा रहा है. रिंग रिंग सॉन्ग रिलीज से पहले गाने से विजय राज का मजेदार लुक सामने आया है. इस लुक पोस्टर में विजय राज पुलिस की वर्दी पहने फोन हाथ में थामें अलग ही दुनिया में नजर आ रहे हैं. 

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल की कहानी एक ऐसे शख्स के आस पास घूमती नजर आ रही है, जो पूजा नाम की लड़की बनकर लोगों से फोन पर बातें करता है और लड़की की आवाज में उस पर जादू चला अपना दीवाना बना लेता है. फिल्म में सभी कास्ट एक पूजा नाम की लड़की से फोन पर बात करते हैं और उससे प्यार करने लगते हैं. ये पूजा और कोई नहीं बल्कि खुद आयुष्मान खुराना

Dream Girl Trailer Review: बधाई हो के बाद अब ड्रीम गर्ल पूजा बनकर सबका दिल जीत लेंगे आयुष्मान खुराना, देखें वीडियो

Ayushmann Khurrana Movie Dream Girl Trailer Released, Watch Video: आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की कॉमेडी से भरपूर फिल्म ड्रीम गर्ल का मजेदार ट्रेलर रिलीज

Tags

Advertisement