Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dream Girl Song Dil Ka Telephone Released, Watch Video : ड्रीम गर्ल का नया गाना दिल का टेलीफोन रिलीज, पूजा बनकर सभी के दिलों की घंटी बजा रहे हैं आयुष्मान खुराना

Dream Girl Song Dil Ka Telephone Released, Watch Video : ड्रीम गर्ल का नया गाना दिल का टेलीफोन रिलीज, पूजा बनकर सभी के दिलों की घंटी बजा रहे हैं आयुष्मान खुराना

Dream Girl Song Ring Ring Released, Watch Video : आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का गाना दिल का टेलीफोन रिलीज हो गया है. दिल का टेलीफोन सॉन्ग में फिल्म के सभी स्टार कास्ट नजर आ रहे हैं. फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के अलावा नुसरत भरूचा, अनु कपूर, विजय राज, अभिषेक बेनर्जी, मनजोत सिंह लीड रोल में मौजूद हैं. बता दें कि फिल्म ड्रीम गर्ल 3 सिंतबर को रिलीज होगी.

Advertisement
ayushmann khurrana nushrat bharucha vijay raj starrer film dream Girl song Ring Ring Released
  • August 20, 2019 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ड्रीम गर्ल का गाना दिल का टेलीफोन रिलीज हो गया है. फिल्म ड्रीम गर्ल का दिल का टेलीफोन सॉन्ग काफी मजेदार है. रिंग रिंग गाने के बोल भी लोगों के दिलों को छू जाने वाले हैं. ड्रीम गर्ल का दिल का टेलीफोम सॉन्ग रिलीज से पहले सोमवार को कई मोशन पोस्टर रिलीज किए गए थे. इस पोशन पोस्टर में एक एक करके गाने के टाइटल के साथ सभी स्टार कास्ट के कैरेक्ट के बारे में जानकारी दी गई थी. फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, बता दें कि फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के अलावा नुसरत भरूचा, अनु कपूर, विजय राज, अभिषेक बेनर्जी, मनजोत सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगे. आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल 3 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल की कहानी एक ऐसे शख्स के आस पास घूमती नजर आ रही है, जो पूजा नाम की लड़की बनकर लोगों से फोन पर बातें करता है और लड़की की आवाज में उस पर जादू चला अपना दीवाना बना लेता है. फिल्म में सभी कास्ट एक पूजा नाम की लड़की से फोन पर बात करते हैं और उससे प्यार करने लगते हैं. ये पूजा और कोई नहीं बल्कि खुद आयुष्मान खुराना हैं. फिल्म ड्रीम के इस गाने में फिल्म के सभी स्टार कास्ट अपनी ड्रीम गर्ल पूजा की आवाज सुनकर उसके प्यार में पागल होते नजर आ रहे हैं. 

पूरे गाने में आयुष्मान खुराना आवाज बदलकर फोन पर सभी स्टार कास्ट को पागल बनाते दिख रहे हैं. गाने में आयुष्मान पूजा बनकर सभी स्टार्स से बात करते दिख रहे हैं, जिसे सभी अपनी ड्रीम गर्ल समझ रहे हैं. वहीं गाने की बात करें तो ड्रीम गर्ल का गाना रिंग रिंग को जोनिता गांधी और नक्श अजीज ने मिलकर गाया है. जबकि रिंग रिंग गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. 

Dream Girl Song Ring Ring Teaser : ड्रीम गर्ल पूजा के प्यार में सस्ते गालिब बने विजय राज, देखें आयुष्मान खुराना के रिंग रिंग सॉन्ग का मजेदार टीजर

Dream Girl Song Radhe Radhe Released, Watch Video: आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ड्रीम गर्ल का पहला धमाकेदार सॉन्ग राधे राधे रिलीज, देखें वीडियो

Tags

Advertisement