Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dream Girl Dhaga la Lagali Song Teaser: ड्रीम गर्ल का गाना धागाला लागली का टीजर रिलीज, गणेश उत्सव पर आयुष्मान खुराना संग रितेश देशमुख जमाएंगे रंग

Dream Girl Dhaga la Lagali Song Teaser: ड्रीम गर्ल का गाना धागाला लागली का टीजर रिलीज, गणेश उत्सव पर आयुष्मान खुराना संग रितेश देशमुख जमाएंगे रंग

Dream Girl Dhagala Lagali Song Teaser: ड्रीम गर्ल का तीसरा गाना धागाला लागली मंगलवार को रिलीज होने जा रहा है. इस गाने में आय़ुष्मान खुराना के साथ रितेश देशमुख नजर आएंगे.

Advertisement
Dream Girl Dhagala Lagali Song Teaser
  • August 26, 2019 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म ड्रीम गर्ल इन दिनों काफी सुर्खियों में है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार रहा जिसने फिल्म के लिए फैंस का उत्साह काफी बढ़ा दिया है. फिलहाल ड्रीम गर्ल का तीसरा गाना धागाला लागली रिलीज होने जा रहा है. गाने का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के इस मराठी गाने में आयुष्मान खुराना संग रितेश देशमुख नजर आएंगे. गणेश उत्सव के मौके पर ये गाना जमकर धमाल मचाने वाला है. 

आयुष्मान खुराना ने इस गाने का टीजर शेयर कर लिखा है, ‘रितेश भाऊ वैसे बात तो पते की है. तैयार हो जाइए धागाला लागली का जादू देखने के लिए. गाना कल रिलीज होगा.’ ड्रीम गर्ल का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है वहीं एकता कपूर, शोभा कपूर और आशीष सिंह ने फिल्म का प्रोडक्शन किया है. 

https://www.instagram.com/p/B1oBcuFFLOQ/?utm_source=ig_web_copy_link

ड्रीमगर्ल 13 सितंबर 2019 को रिलीज होने जा रही है. फिल्मी पर्दे पर पहली बार आयुष्मा खुराना के  साथ नुसरत भरूचा की जोड़ी बनने जा रही है. फिल्म के दो गाने दिल का टेलीफोन और राधे राधे रिलीज हो चुका है और दर्शकों को ये गाने काफी पसंद भी आए हैं. फिल्म का ट्रेलर भी धमाकेदार रहा. खैर अब देखना होगा नेशनल अवार्ड विजेता आयुष्मान खुराना की ये फिल्म क्या रिकॉर्ड बनाती है. 

Ayushmann Khurrana Hikes Bollywood Movie Fees: नेशनल अवार्ड जीतने के बाद आयुष्मान खुराना ने बढ़ाई फीस, अब एक फिल्म का करेंगे इतना चार्ज

Dream Girl Trailer Review: बधाई हो के बाद अब ड्रीम गर्ल पूजा बनकर सबका दिल जीत लेंगे आयुष्मान खुराना, देखें वीडियो

 

Tags

Advertisement