Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Silsila Badalte Rishton Ka: दृष्टि धामी ने छोड़ा सीरियल सिलसिला बदले रिश्तों का, शो की नंदिनी ने लिखा यह इमोशनल पोस्ट

Silsila Badalte Rishton Ka: दृष्टि धामी ने छोड़ा सीरियल सिलसिला बदले रिश्तों का, शो की नंदिनी ने लिखा यह इमोशनल पोस्ट

Drashti Dhami Quits Silsila Badalte Rishton Ka: कलर्स के पॉपुलर शो सिलसिला बदलते रिश्तों का में नंदिनी का किरदार निभाने वाली दृष्टि धामी ने सीरियल को अलविदा कह दिया है. शो में दूसरी औरत का किरदार निभाने वाली धामी के रोल पर उनके कई फैन्स ने नाराजगी जताई थी. यह शो शुरुआत से ही विवादों में रहा है.

Advertisement
Drashti Dhami, Silsila Badalte Rishton Ka, Drashti Dhami leaves Silsila Badalte Rishton Ka, Silsila Badalte Rishton Ka, Silsila Badalte Rishton Ka video, Drashti Dhami age, Drashti Dhami husband, india news, tv news
  • November 1, 2018 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने कलर्स के पॉपुलर शो ”सिलसिला बदलते रिश्तों का” छोड़ने का फैसला किया है. इस शो में वह नंदिनी का किरदार निभा रही थीं, जिसका उसकी दोस्त मौली के पति से अफेयर हो जाता है. यह शो शुरुआत से ही विवादों में रहा है. दूसरी औरत का किरदार निभाने से कई फैन्स ने उनकी कड़ी आलोचना की थी. दृष्टि ने यह शो क्यों छोड़ा, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की, जिससे कई लोग हैरान रह गए. इस लंबी पोस्ट में दृष्टि धामी ने लिखा, ‘सिलसिला’ में नंदिनी का सफर आज खत्म हो गया. यह छोटा लेकिन यादगार सफर था.

एेसा लगता है जैसे गोवा में नए लोगों के साथ आउटडोर शूट कल ही हुआ हो. वे लोग आज मेरे दोस्त हैं. कड़ी मेहनत से मैंने नंदिनी को पर्दे पर उतारा है. यह उतार-चढ़ाव भरा रहा, जिससे बतौर एक्टर मैंने काफी कुछ सीखा. मैं शो के निर्माता, चैनल और सह-अभिनेताओं का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. साथ ही फैन्स का भी, जिन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया. तब तक के लिए मैं दृष्टि आप सभी से विदा लेती हूं.”

https://www.instagram.com/p/BpmVjlEn6kj/?taken-by=dhamidrashti

हालांकि जब इस बारे में एक्ट्रेस से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हाल ही में शो के बंद होने की कई खबरें आई थीं. जब इस बारे में धामी से पूछा गया था तो उन्होंने रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था, ”हमने इस बारे में कुछ नहीं सुना और सच में एेसा कुछ है भी नहीं.लिहाजा मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती. शो बंद नहीं होने वाला. कम से कम हमारी तरफ से तो नहीं.” लेकिन धामी के शो छोड़ने से उनके फैन्स जरूर निराश होंगे.

Shah Rukh Khan ; Aamir Khan Selfie: बर्थडे से पहले ठग्स अॉफ हिंदोस्तान आमिर खान से साथ नजर आए जीरो स्टार शाहरुख खान, फोटो वायरल

Shah Rukh Khan Katrina Kaif Anushka Sharma Zero Poster: जीरो के नए पोस्टर में खिलखिलाकर हंस रहीं अनुष्का शर्मा, दिखा शाहरुख खान से याराना

Tags

Advertisement