बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स के शो सिलसिला बदलते रिश्तों का को अभिनेत्री दृष्टि धामी ने अलविदा कह दिया है, जिसके बाद उनके फैन्स शॉक्ड रह गए. लेकिन धामी ने शो क्यों छोड़ा, इसका खुलासा हो गया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह अपने कैरेक्टर को लेकर संतुष्ट नहीं हैं. लेकिन असली बात कुछ और ही है. शो में दृष्टि नंदिनी का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड मौली के पति कुनाल से प्यार हो जाता है, जिसकी वजह से उनके रिश्ता खत्म होने की कगार पर पहुंच जाता है.
धामी के शो छोड़ने की वजह का खुलासा करते हुए प्रोड्यूसर सुंजॉय वाधवा ने कहा कि वह लीप के बाद शो में काम करने को राजी नहीं थीं. उन्होंने बताया, धामी शो में मां का किरदार निभाने को राजी नहीं हुईं, जल्द ही शो में बच्चे दिखाए जाएंगे. एेसा पहली बार नहीं है, जब धामी ने इस कारण से कोई शो छोड़ा हो. इसी वजह से उन्होंने साल 2016 में एक था राजा एक थी रानी सीरियल छोड़ा था. वाधवा ने कहा, हमें लगा कि एेसा होगा, लेकिन वक्त के साथ कुछ लोग एेसे किरदार कर लेते हैं, कुछ नहीं करते.
निर्माता ने यह भी साफ किया कि दृष्टि को सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना से कोई फर्क नहीं पड़ा था. ”शो शुरू होने के 7-8 दिन बाद ही यह साफ हो गया था कि इसमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया जाएगा.” वाधवा ने यह भी साफ किया कि धामी के शो छोड़ने से उनके रिश्तों में कोई खटास नहीं आई है. अगर उनके लायक भविष्य में कोई रोल हुआ तो हम उन्हें जरूर शामिल करेंगे. उन्होंने कहा कि धामी एक शानदार एक्ट्रेस हैं और उनके प्रोफेशनली अच्छे रिश्ते हैं. अब देखना यह है कि कौन शो में नई नंदिनी का रोल करती है.
Zero Trailor: क्या जीरो से बॉक्स अॉफिस के बादशाह का तमगा फिर पा लेंगे शाहरुख खान !
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…