Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Drashti Dhami Leaves Silsila Badalte Rishton Ka: दृष्टि धामी ने क्यों छोड़ा सिलसिला बदलते रिश्तों का सीरियल, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

Drashti Dhami Leaves Silsila Badalte Rishton Ka: दृष्टि धामी ने क्यों छोड़ा सिलसिला बदलते रिश्तों का सीरियल, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

Drashti Dhami Leaves Silsila Badalte Rishton Ka: कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो सिलसिला बदलते रिश्तों का में नंदिनी का किरदार निभाने वाली दृष्टि धामी ने गुरुवार को शो छोड़ने का एेलान किया था, जिसके बाद उनके फैन्स हैरान रह गए थे. लेकिन अब शो के प्रोड्यूसर सुंजॉय वाधवा ने धामी के शो छोड़ने की वजह का खुलासा कर दिया है.

Advertisement
Drashti Dhami, drashti dhami exit, drashti dhami quits silsila badalte rishton ka, Silsila Badalte Rishton Ka, Drashti Dhami leaves Silsila Badalte Rishton Ka, india news
  • November 2, 2018 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स के शो सिलसिला बदलते रिश्तों का को अभिनेत्री दृष्टि धामी ने अलविदा कह दिया है, जिसके बाद उनके फैन्स शॉक्ड रह गए. लेकिन धामी ने शो क्यों छोड़ा, इसका खुलासा हो गया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह अपने कैरेक्टर को लेकर संतुष्ट नहीं हैं. लेकिन असली बात कुछ और ही है. शो में दृष्टि नंदिनी का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड मौली के पति कुनाल से प्यार हो जाता है, जिसकी वजह से उनके रिश्ता खत्म होने की कगार पर पहुंच जाता है.

धामी के शो छोड़ने की वजह का खुलासा करते हुए प्रोड्यूसर सुंजॉय वाधवा ने कहा कि वह लीप के बाद शो में काम करने को राजी नहीं थीं. उन्होंने बताया, धामी शो में मां का किरदार निभाने को राजी नहीं हुईं, जल्द ही शो में बच्चे दिखाए जाएंगे. एेसा पहली बार नहीं है, जब धामी ने इस कारण से कोई शो छोड़ा हो. इसी वजह से उन्होंने साल 2016 में एक था राजा एक थी रानी सीरियल छोड़ा था. वाधवा ने कहा, हमें लगा कि एेसा होगा, लेकिन वक्त के साथ कुछ लोग एेसे किरदार कर लेते हैं, कुछ नहीं करते.

https://www.instagram.com/p/BpmVjlEn6kj/

निर्माता ने यह भी साफ किया कि दृष्टि को सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना से कोई फर्क नहीं पड़ा था. ”शो शुरू होने के 7-8 दिन बाद ही यह साफ हो गया था कि इसमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया जाएगा.” वाधवा ने यह भी साफ किया कि धामी के शो छोड़ने से उनके रिश्तों में कोई खटास नहीं आई है. अगर उनके लायक भविष्य में कोई रोल हुआ तो हम उन्हें जरूर शामिल करेंगे. उन्होंने कहा कि धामी एक शानदार एक्ट्रेस हैं और उनके प्रोफेशनली अच्छे रिश्ते हैं. अब देखना यह है कि कौन शो में नई नंदिनी का रोल करती है.

Silsila Badalte Rishton Ka: दृष्टि धामी ने छोड़ा सीरियल सिलसिला बदले रिश्तों का, शो की नंदिनी ने लिखा यह इमोशनल पोस्ट

Zero Trailor: क्या जीरो से बॉक्स अॉफिस के बादशाह का तमगा फिर पा लेंगे शाहरुख खान !

Tags

Advertisement