राखी सावंत का एक वीडियो ली हो रहा है. इस वीडियो में राखी फ्लाइट के टॉयलेट में नजर आ रही हैं. राखी ने बेशक बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली हैं लेकिन सुर्खियों में कैसे बने रहना है राखी को ये बाखुबी मालूम है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राखी सावंत ने बेशक बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली है लेकिन खबरों में बने रहना उन्हें बाखुबी आता है. कभी राखी अपने किसी बयान से चर्चा में रहती है तो लो अब उनका एक वीडियो सामने आया है कि वो फ्लाइट के बाथरूम में डांस करती नजर आ रही हैं. दरअसल राखी ने फ्लाइट की एयरहोस्टेस से डांस करने की परमीशन मांगी लेकिन वो नहीं माने राखी तो आप जानते ही हैं कि वो गजब की ड्रामा क्वीन हैं. बस फिर क्या था राखी अपनी सीट से उठीं और सीधा पहुंच गई फ्लाइट के टॉयलेट में जहां उन्होंने डांस करते हुए अपना वीडियो बनाया और फिर उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया.
राखी इस वीडियो में कीकी चैंलेंज करती नजर आ रही हैं जैसा की वो वीडियो में बोलती दिखाई दे रही हैं. हाल ही में राखी ने कीकी चैलेंज वीडियो भी शेयर किया था. राखी आए दिन अपना वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिसमें उनका गजब का ड्रामा देखने को मिलता है. राखी की इन दिनों सपना चौधरी और अर्शी खान के साथ गहरी दोस्ती हो गई है. तीनों कई मौकों पर साथ नजर आ चुकी हैं और कई स्टेज शोज में साथ में परफॉर्म भी कर चुकी हैं.
https://www.instagram.com/p/BmVq9d3ForB/?taken-by=rakhisawant2511
राखी कुछ दिनों पहले राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात संगीन से नमकीन तक में भी नजर आईं थीं और इस शो में उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज से पर्दा उठाया था. राखी का असली नाम नीरू भेदा है. राखी ने इस शो में बताया था कि उनका परिवार एक्टिंग के खिलाफ था. जब घर में उन्हें डांस करते हुए कोई देखता था तो जमकर उनकी पिटाई लगा देता था. इसके बाद राखी घर से भागकर मुंबई पहुचीं जहां कई प्रोड्यूसर के सामने उन्होंने डांस किया और उन्हें गंदी नजरों से भी देखा गया.
Video: सपना चौधरी ने भोजपुरी गाने पर रवि किशन के साथ जमकर लगाए ठुमके
राखी सावंत के न्यू लुक का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, यूजर्स ने कहा ओपो फोन खरीदा क्या ?