रैपर ड्रेक ने सिद्धू को किया याद, कॉसर्ट में पहनी मूसेवाला की फोटो वाली टी-शर्ट

मुंबई: पॉपुलर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला आज भले ही हमारे बीच में न हों लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं। मूसेवाला को सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्रिटीज भी याद करते हैं। जी हाँ! अब इसकी एक झलक भी देखने को मिली है। जहां टोरेंटों में एक कॉसर्ट के […]

Advertisement
रैपर ड्रेक ने सिद्धू को किया याद, कॉसर्ट में पहनी मूसेवाला की फोटो वाली टी-शर्ट

Ayushi Dhyani

  • July 29, 2022 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: पॉपुलर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला आज भले ही हमारे बीच में न हों लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं। मूसेवाला को सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्रिटीज भी याद करते हैं। जी हाँ! अब इसकी एक झलक भी देखने को मिली है। जहां टोरेंटों में एक कॉसर्ट के दौरान पॉपुलर रैपर ड्रेक मूसेवाला की फोटो वाली टी-शर्ट पहने नजर आए थें। सोशल मीडिया पर ड्रेक का ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

टी-शर्ट पर सिद्धू की तस्वीर

बता दें, ड्रेक की टी-शर्ट पर सिद्धू की तस्वीर के साथ उनका नाम भी लिखा हुआ था। इसके साथ ही 1993-2022 लिखा हुआ है। ड्रेक और मूसेवाला के फैंस इसके लिए ड्रेक की खूब सरहाना कर रहे हैं। इंटरनेशनल आर्टिस्ट द्वारा मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने के इस तरीके ने सबका दिल जीत लिया। कुछ लोगों सोशल मीडिया पर लिखते हैं, ये दिखाता है कि मूसेवाला और ड्रेक का अच्छा बॉन्ड था। आपको बता दें, ऑब्रे ड्रेक ग्राहम कनाडा के रैपर, सिंगर और एक्टर हैं। इसी टी-शर्ट में ड्रेक ने कई लोगों के सामने परफॉर्मेंस दिया था।

माता-पिता ने बनवाया था टेटू

आपको बता दें सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनकी याद में उनके माता-पिता ने अपने हाथ पर उनका टैटू बनवाया। पिता बलकौर सिंह ने हाथ पर सिद्धू की तस्वीर छपवाई है। वहीं मां चरण कौर ने लिखवाया है कि शुभ सरवन पुत्त। मूसेवाला की याद में पंजाब के मानसा में उनकी 6.5 फीट लंबी प्रतिमा का अनावरण किया गया था। इस दौरान वहां मौजूग लोग की आंखे नाम हो गई। बेटे की मूर्ति देख पिता भी काफी भावुक हो गए और उन्होंने कहा में इस उम्र में बेटे की प्रतिमा नहीं देख सकता हूं, हमें न्याय चाहिए।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement