मुंबई. शाहिद कपूर इन दिनों देहरादून में अपनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग में बिजी है. खबर हैं कि, शाहिद ने देहरादून में फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़ कर वापस मुंबई अपने घर लौट आए हैं. बता दें, शाहिद अपनी खराब सेहत के चलते मुंबई लौटने के लिए मजबूर हुए हैं. शाहिद को वायरल इंफेक्शन हो गया है जिस कारण उन्हें अपने हिस्से की शूटिंग बीच में ही छोड़नी पड़ी. पिछले हफ्ते ही श्री नारायण सिंह निर्देशित फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग में शाहिद की पत्नी मीरा और बेटी मीशा भी शामिल हुई थी जहां शाहिद कोर्टरुम में फिल्माए जा रहे एक सीन की शूटिंग कर रहे थे जिसके बाद शाहिद ने टीम को बताया कि उन्हें बेचैनी जैसा फील हो रहा है.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा,-‘ शाहिद अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, लेकिन फिर भी शूटिंग जारी रखी. सीन का एक डायलॉग उनको ऊंची आवाज में बोलना था जिस वजह से उनके गले में बल बढ़ गया. इसके बाद उन्हें तेज बुखार भी हो गया था. तब डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी. इसलिए, शूटिंग को एक दिन के लिए रद्द कर दिया गया था.” फिल्म का अगला शेड्यूल सामाजिक मुद्दे, जो बिजली चोरी पर आधारित हैं की शूटिंग अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होगी. फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी नजर आएंगी. श्रद्धा भी फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं और वापस मुंबई लौट आई हैं. फिल्म 31 अगस्त 2018 को रिलीज होने वाली है.
मीरा राजपूत ने किया खुलासा, बेड पर कुछ इस तरह से होते हैं शाहिद कपूर
OMG पद्मावत की शूटिंग के दौरान मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर को निकाल दिया था घर से बाहर, ये रही वजह
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…