मुंबई.शाहिद कपूर केवल एक शानदार एक्टर ही एक केयरिंग पापा भी है. बेटी मीशा कपूर के साथ उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्यारे फोटो और वीडियो में उनका प्यार साफ देखा जा सकता है. मीरा राजपूत भी शाहिद और मीशा की प्यारी हरकतो को फैंस के साथ शेयर करती रहती है. मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर आज फैंस के साथ एक खूबसूरत स्टोरी शेयर की. डेढ़ साल की मीशा नए शब्दों को बोलना सीख रही है. ऐसे में मीरा ने अपनी स्टोरी में बताया की मीशा कैसे नए शब्दों को सीख रही हैं और शाहिद उसे कैसे बोलना सीखा रहे हैं. शाहिद मीशा को Avocado बोलना सीखा रहे है, हालांकि मीशा के लिए एवोकेडो बोलना थोड़ा मुश्किल है लेकिन शाहिद ने मजेदार अंदाज में Avocado को बोलना सिखाया. और मीशा ने एवोकेडो को ऐकाडेवा बोल दिया, है ना मजेदार.
सोशल मीडिया पर एक बार मीशा को ‘पाउटी ब्यूटी बोलने पर, शाहिद कपूर ने कहा था, “मुझे मीशा पर इस तरह से किए गए कमेंट्स से नफरत है. बच्चों के लिए यह अच्छा नहीं है. उनके पास सामान्य बचपन जीने का अधिकार है. इसी समय मुझे लगता है कि मुझे दूसरी नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए.” वहीं मीरा राजपूत ने एक इंटरव्यू में बताया, “जहां तक मीडिया की अटेंशन का सवाल है, मुझे पता था कि ऐसा होगा. मैं मीशा को एक सामान्य बचपन देना चाहती हूं. मैं उसे बताना चाहती हूं कि उसके पिता की वजह से उसके पास विशेषाधिकार हैं, उसे उसका सम्मान करना चाहिए.” शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग में बिजी है. फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम नजर आएंगी.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बेटी मीशा के बाद कर रहे हैं दूसरे बच्चे की प्लानिंग !
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…