Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sapna Choudhary Song Tring Tring: हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी के नए गाने ट्रिंग ट्रिंग ने रिलीज के कुछ ही घंटों में लगाई इंटरनेट पर आग

Sapna Choudhary Song Tring Tring: हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी के नए गाने ट्रिंग ट्रिंग ने रिलीज के कुछ ही घंटों में लगाई इंटरनेट पर आग

Dosti Ke Side Effects Song Tring Tring: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया गाना ट्रिंग ट्रिंग (Tring Tring) रिलीज हो गया है. सपना चौधरी की डेब्यू फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स के फर्स्ट सॉन्ग ट्रिंग ट्रिंग ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया है. सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग ट्रिंग ट्रिंग को कुछ ही घंटों में मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
Haryanvi Dancer Sapna Choudhary Movie Dosti Ke Side Effects New Song Tring Tring song Hit on Social Media
  • January 19, 2019 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की डेब्यू फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स का पहला गाना ट्रिंग ट्रिंग रिलीज हो गया है. सपना चौधरी का न्यू सॉन्ग ट्रिंग ट्रिंग बेहद धमाकेदार हैं. ट्रिंग ट्रिंग गाने में सपना चौधरी के देसी ठुमकों की भरमार है. हरियाणवी क्वीन सपना के ट्रिंग ट्रिंग सॉन्ग ने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. ट्रिंग ट्रिंग सॉन्ग में सपना चौधरी के सेक्सी ठुमके और मूव्स ने फैन्स की हार्ट बीट बढ़ाकर रख दी. इससे पहले गाने से सपना का हॉट फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था.

जी हां सपना चौधरी की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स का पहला गाना ट्रिंग ट्रिंग शुक्रवार को ही रिलीज हो चुकी है. सपना के नए गाने ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर गर्दा उड़ाना शुरू कर दिया है. फिल्म रिलीज के कुछ ही घंटों में ट्रिंग ट्रिंग गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. ट्रिंग ट्रिंग गाने सपना चौधरी के लटके झटकों को देख फैन्स पागल हो चुके हैं. सपना के सेक्सी ठुमकों पर लाखों दीवाने हो गए हैं.

बता दें कि सपना चौधरी की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट 8 फरवरी को रिलीज हो रह है. इससे पहले 14 जनवरी को ही फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था. सपना चौधरी के सभी गानों की तरह उनका ट्रिंग ट्रिंग सॉन्ग भी सोशल मीडिया पर हिट साबित हो चुका है. हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी के सॉन्ग तेरी आंख्यां का यो काजल, चेतक,  मेरा चांद जैसे सभी गाने पहले ही हिट हो चुके हैं.  

https://www.instagram.com/p/BstDjK7hKm5/

 

 

Tags

Advertisement