Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dosti Ke Side Effects Box Office Collection Prediction: दोस्ती के साइड इफैक्टस से बॉलीवुड डेब्यू कर रही सपना चौधरी की फिल्म पहले दिन कमा सकती है 2 करोड़

Dosti Ke Side Effects Box Office Collection Prediction: दोस्ती के साइड इफैक्टस से बॉलीवुड डेब्यू कर रही सपना चौधरी की फिल्म पहले दिन कमा सकती है 2 करोड़

Dosti Ke Side Effects Box Office Collection Prediction: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने गानों के लिए तो चर्चा बटोर ही रही हैं. लेकिन अब अपनी पहली फिल्म के लिए भी वो सुर्खियों में आ गई है. सपना चौधरी की पहली फिल्म दोस्ती के साइड इफैक्टस 14 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म पहले दिन 2 से 4 करोड़ तक कमा सकती है.

Advertisement
sapna choudhary debut film dosti ke side effects box office collection prediction
  • December 13, 2018 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हरियाणा से निकल बॉलीवुड, पंजाबी, भोजपुरी और अब मराठी फिल्मों में अपने हॉट आईटम डांस का जलवा बिखेर चुकी डांसर सपना चौधरी अब फिल्मों में एक्टिंग भी करने जा रही है. हरियाणा की अनारकली के नाम से फेमस सपना चौधरी की पहली फिल्म दोस्ती के साइड इफैक्टस शुक्रवार 14 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. पहली फिल्म की एक्साइटमेंट सपना चौधरी की हर फोटो में साफ नजर आ रही है.

फिल्म के प्रमोशन में लगी सपना चौधरी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2 से 4 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है जिससे इसका सीधा फायदा सपना चौधरी की फिल्म को मिल सकता है. हालांकि फिल्म दोस्ती के साइड इफैक्टस के साथ गोविंदा और पहलाज निहलानी की फिल्म रंगीला राजा भी इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=ekGddowLQDA

एक तरफ जहां गोविंदा अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए फैन्स के बीच पॉप्युलर है, वहीं तेरी आंख्या का यो काजल गाने से गरदा मचाने वाली सपना चौधरी के चाहने वालों की भी कमी नहीं है. अपने डांस और बेबाकपन से सपना चौधरी अब देशभर में मशहूर हो चुकी है. उनके हर एक गानों को पसंद करने वाले अब उनकी पहली फिल्म के लिए काफी क्रेजी नजर आ रहे है. फिल्म का टीजर और ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और सपना चौधरी एक बार फिर अपने हॉट डांस और स्टाइल से सबको दीवाना बना रही है. सपना चौधरी के गानों की तरह उनकी पहली फिल्म भी हिट होगी या नहीं ये शुक्रवार को ही पता लगेगा.

Sapna Choudhary Video: तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर सपना चौधरी को डांस में इस बच्चे ने दे दी कड़ी टक्कर

Sapna Choudhary Dance Video: मेरा चांद गाने पर सपना चौधरी ने जमकर लगाए सेक्सी ठुमके, फैन्स हुए आपे से बाहर

https://www.instagram.com/p/Bq9kTGFFlVx/

https://www.instagram.com/p/Bq7CAWUlGJn/

https://www.instagram.com/p/BqjDTBdFH5C/

https://www.instagram.com/p/Bqe4NsZFBf4/

https://www.instagram.com/p/Bqd9Za_lr9R/

https://www.instagram.com/p/Bp7YEpzl9ku/

https://www.instagram.com/p/BpPCLjZB_Yq/

https://www.instagram.com/p/Bo3GydIhhfY/

https://www.instagram.com/p/BowhP25BsQ7/

https://www.instagram.com/p/BogLJYSBipt/

https://www.instagram.com/p/BojteeZBPwi/

https://www.instagram.com/p/BoQNORFhheI/

https://www.instagram.com/p/BoGqteLBdNd/

https://www.instagram.com/p/BmvfQdHBNyY/

Tags

Advertisement