नई दिल्ली: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों का कमजोर और बेजान होना आम बात है। कई बार गलत तरीकों का इस्तेमाल करने से भी बाल झड़ने लगते हैं। वहीं कई बार हमारी एक छोटी सी गलती से पूरे बाल डैमेज हो जाते हैं। हमें लगता है कि हम अपने बालों की सही देखभाल कर रहे हैं, लेकिन असलियत में हम उसे अनजाने में डैमेज बना देते हैं। लेकिन क्या है वो गलतियां जिससे आपके बाल ज्यादा टूटने लगते हैं?
जब आपके बाल गीले होते हैं और आप उन पर कंघी करते हैं तो बाल आसानी से टूटने लगते हैं, क्योंकि गीले बाल कमजोर होते हैं। गीले बालों में कंघी करने से बाल जड़ों से तो नहीं टूटते हैं लेकिन कई बार ये डैमेज होकर बीच से टूट जाते हैं। वहीं, जब आप लंबे समय तक गीले बालों में कंघी करते हैं तो कमजोर होकर जड़ों से टूटने लगते हैं।
आपको बता दें कि अगर आप गीले बालों में कंघी करते हैं तो बाल पतले हो जाते हैं। इनके वॉल्यूम में भी कमी आती है। इस गलती की वजह से आपके बाल काफी पतले हो जाते हैं, जिससे टूटकर गिरने लगते हैं। अगर आपके बाल गीले हैं तो ऐसे में आपको उन्हें भूलकर भी कंघी का नहीं करनी चाहिए।
जब आपके के बाल गीले होते हैं तो वे काफी ज्यादा सॉफ्ट हो चुके होते हैं। ऐसे में इन पर कंघी नहीं करनी चाहिए। गीले बालों में कंघी का इस्तेमाल करने से स्कैल्प के साथ ही जड़ों पर घाव होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप बालों पर कंघी करना चाहते हैं तो आपको पहले उन्हें अच्छे से सुखाना होगा।
ये भी पढ़ें: इंसाफ नहीं कर पाते… ‘लापता लेडीज’ में इस रोल के लिए आमिर खान ने दिया था ऑडिशन, अब वीडियो वायरल