मुंबई: आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स से लेकर प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘7 खून माफ बॉलीवुड की ऐसी फिल्म है जिन्हें निर्देशक ने अपने ही अंदाज से डॉमेस्टिक वायलेंस जैसे विषयों को बड़ी स्क्रीन पर दिखाने की कोशिश की है। इन फिल्मों में महिलाओं के साथ हो रही घरेलू हिंसा के बारे में दिखाया जाता […]
मुंबई: आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स से लेकर प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘7 खून माफ बॉलीवुड की ऐसी फिल्म है जिन्हें निर्देशक ने अपने ही अंदाज से डॉमेस्टिक वायलेंस जैसे विषयों को बड़ी स्क्रीन पर दिखाने की कोशिश की है। इन फिल्मों में महिलाओं के साथ हो रही घरेलू हिंसा के बारे में दिखाया जाता है। अगर आप भी ऐसी फिल्मों को देखने के शौक़ीन है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते है।आइए जानते हैं फिल्मों की लिस्ट।
आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। फिल्म में बहुत ही अव्वल तरीके से घरेलू हिंसा को लोगों के सामने लाया गया है। आलिया भट्ट की इस फिल्म को दर्शक ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और एक्टर कबीर बेदी की इस मूवी में घरेलू हिंसा की कहानी को दिखाया गया है। कहानी में दिखाया गया है कि किस तरह से कबीर बेदी नई औरत के लिए अपनी पत्नी के साथ वायलेंस करने लगता है। फैंस इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं।
नाना पाटेकर ने इस फिल्म में अभिनय से सभी को चौंका दिया था, दर्शक आज तक उनकी इस फिल्म के लिए उन्हें याद करते है। फिल्म में दिखाया गया है कि वो अपनी पत्नी के साथ जुल्म करने में कोई भी कमी नहीं करते है। अगर आप भी घरेलू हिंसा पर आधारित फिल्मों को देखना चाहते है तो इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।
इस फिल्म में रानी मुख़र्जी मुख्य भूमिका में नजर आई थी। उनकी एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। रानी ने ऐसी बहू का किरदार अदा किया था जिस पर उसके ससुराल वाले बेहद जुल्म और सितम करते है। दर्शक इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है।
घरेलू हिंसा पर आधारित इस फिल्म को दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के काम की खूब तारीफ़ भी हुई थी। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में घरेलू हिंसा को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार