Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare First Look: भूमि पेडणेकर और कोंकणा सेन शर्मा की डॉली किटी और वो चमकते सितारे का फर्स्ट लुक जारी

Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare First Look: भूमि पेडणेकर और कोंकणा सेन शर्मा की डॉली किटी और वो चमकते सितारे का फर्स्ट लुक जारी

Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare First Look: अडल्ट डायलॉग्स और सेक्स सीन से भरपूर फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुरखा की डायरेक्टर जोड़ी एकता कपूर और अलंक्रिता श्रीवास्तव अपनी अगली फिल्म लेकर हाजिर है. फिल्म डॉली किटी और वो चमकते सितारे के साथ एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडणेकर बोल्ड सीन फिल्माने के लिए तैयार है. फिल्म की शूटिंग आज से शुरु हो गई है.

Advertisement
konkana sen sharma and bhumi pednekar starrer dolly kitty aur woh chamakte sitaare first look poster out
  • October 15, 2018 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 2017 में आई फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुरखा अडल्ट, सेक्स और वुमन ओरिएटेंड फिल्म के बाद डायरेक्टर अलंक्रिता श्रीवास्तव और एकता कपूर की जोड़ी एक बार फिर फिल्म डॉली किटी और वो चमकते सितारे के जरिए वापसी कर रही है. फिल्म डॉली किटी का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म की शूटिंग आज से शुरु हो चुकी है जिसमें एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडणेकर लीड रोल में नजर आएंगी.

गुलाबी साड़ी और नीले ब्लाउज पहनी कोंकणा सेन शर्मा आंखो पर चश्मा लिए स्वैग के साथ कमर पर हाथ दिए खड़ी है, वहीं भूमि पेडनेकर का अलग ही रुप उनके फैंस को देखने को मिलेगा. सिगरेट और शराब का ग्लास हाथ में लिए भूमि पेडनेकर का ऐसा रुप आपने शायद पहले भी देखा हो. दोनों का चेहरा पिंजरे के अंदर कैद नजर आ रहा है.

दोनों के कैरेक्टर्स को देखने के बाद लग रहा है, कोंकणा एक बार फिर अपने बोल्ड रोल से सबको हैरान करने वाली है. वहीं भूमि पेडणेकर पहली बार फिल्म में बोल्ड किरदार निभाएंगी. यकीनन कोंकणा सेन शर्मा इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मानी जाती है और फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुरखा में भी अपनी एक्टिंग के लिए कोंकणा सेन शर्मा ने खूब तारीफें बटोरी थी.

वहीं भूमि पेडणेकर को भी उनकी पिछली फिल्मों शुभ मंगल सावधान, टॉयलेट एक प्रेमकथा और दम लगा के हईशा के लिए खूब सराहा गया. वहीं अलंक्रिता श्रीवास्तव की आखिरी फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुरखा ने दुनिया भर में खूब सुर्खिया बटोरी. एक बार फिर अपनी फिल्म डॉली किटी के जरिए डायरेक्टर अलंक्रिता श्रीवास्तव रिबेल्यूशन करने की तैयारी में है.

Hina Khan Aka Komolika Look: हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल ने शेयर किया फनी वीडियो, दाढ़ी में नजर आई कोमोलिका

Heena Khan is Komolika in Kasauti Zindagi kay 2 Social Reactions: कसौटी जिंदगी की 2 में हिना खान बनीं कोमोलिका, फैंस बोले- अब आएगा मजा

Tags

Advertisement